एयर इंडिया में नौकरी दिलाने के नाम पर करते थे ठगी, दो महिलाएं गिरफ्तार

गाजियाबाद। एयर इंडिया में नौकरी लगवाने के अवैध धंधे में लगे गैंग का वेब सिटी थाना पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए दो शातिर महिलाओं को गिरफ्तार किया है। जिनकी निशानदेही पर ज्वाइनिंग लेटर, मुहर, नकली मार्कशीट और 50 हजार रुपये नकद बरामद किए हैं। बताया जा रहा है कि आरोपी महिलाएं मां बेटी हैं। जबकि नेटवर्क के अन्य लोग फरार हैं। सहायक पुलिस आयुक्त वेब सिटी थाना सलोनी अग्रवाल ने बताया कि वेब सिटी निवासी अनिमेश प्रसाद ने 18 सितंबर को थाना वेवसिटी में शिकायत की दो महिलाओं द्वारा एयर इंडिया में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी हुई है। पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर चार टीमों का गठन किया गया।

अमिनेष को खिचड़ीपुर दिल्ली की रहने वाली नेहा शर्मा ने एयर इंडिया में नौकरी दिलाने के लिए कॉल करके फंसाया और उनके कहे अनुसार नौकरी के लालच में काफी पैसे दे दिए। लेकिन, नौकरी नहीं लगी। काफी प्रयास किया तो नेहा शर्मा ने उनको ज्वाइनिंग लेटर दिलवा दिया। ज्वाइनिंग लेटर को लेकर जब वह एयर इंडिया के ऑफिस गए, तो पता चला कि वह फर्जी है। तब उन्हें एहसास हुआ कि वह ठगे गए हैं। ठगी की जानकारी होने पर अनिमेष ने इसकी शिकायत वेब सिटी थाने में की। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया और कई टीम बनाकर जांच शुरू कर दी। जांच में नेहा शर्मा पत्नी हिमांशु शर्मा और उनकी मां सुदेश देवी व दीपक शर्मा का पता चला। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई कर गुरुवार रात बम्हैटा की पुलिया से दोनों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की गिरफ्त में आई नेहा शर्मा ने बताया कि वह तो केवल फर्जीवाड़ा करने वाली कंपनी में नौकरी करती है। उसे प्रत्येक कॉल के 700 रुपये मिलते थे।

उसने पुलिस पूछताछ में बताया कि इस गैंग में गुरमीत मैम, विकास, अवधेश और प्रिया चौधरी है। उसने बताया कि वह उनके पास शुरू में नौकरी पाने के लिए गई थी और खुद इस गैंग में फंस गई। वह खुद भी लोगों को कॉल कर नौकरी देने का लालच दिया करती थी। नौकरी पाने के इच्छुक लोग उसके पेटीएम में पैसे डालते थे। नेहा ने बताया कि अब तक वह इन चारों लोगों को 98 लाख रुपए कमा कर दे चुकी है। जिनकी निशानदेही पर दो मुहर, बारकोड, ज्वाइनिंग लेटर, 16 आधार, पैन कार्ड, नकली मार्कशीट, एक चेक, एयर इंडिया की स्टेशनरी और 50 हजार रुपये की नगदी बरामद किया गया है।