शराब को ज्यादा नशीली बनाने की होड़ में तैयार करता था मौत का सामान

-आबकारी विभाग ने अपमिश्रित शराब, यूरिया समेत तस्कर किया गिरफ्तार

गाजियाबाद। नशा और भी ज्यादा नशा। नशे के चरम का आनंद लेने की यह दौड़ ही शराब को जहरीला कर देती है और पीने वाले की जान लील लेती है। कम समय में दो पैसे अधिक कमाने के लालच में माफिया दूसरों की जिंदगी से खिलवाड़ करने से भी नही गुरेजते है। वहीं कुछ लोग भी सस्ती शराब के चक्कर में खुद अपनी जान के साथ खिलवाड़ करते नजर आते है। आबकारी विभाग ने माफिया की नाक में नकेल कसने के लिए विशेष अभियान चलाया हुआ है और अवैध शराब के दुष्परिणाम के बारे में जन साधारण को अवगत कराने के लिए लाउडस्पीकर से संदेश भी प्रसारित कराया जा रहा है। सस्ती व मिलावटी शराब से बचने की जरूरत है। इच्छुक व्यक्ति केवल सरकारी दुकान से ही शराब खरीदें। सस्ती शराब के चक्कर में नुकसान उठाना पड़ सकता है। मिलावटी शराब पीकर खुद के स्वास्थ्य व जीवन के साथ खिलवाड़ न करें। सरकारी दुकान पर शराब लेते समय सील बंद, क्यू आर कोड देखकर ही शराब खरीदें। आबकारी विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए अपमिश्रित शराब समेत तस्कर को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया तस्कर यूरिया मिलाकर देशी शराब तैयार करता था और उसे ग्रामीण क्षेत्रों में कम दाम में बेचकर मोटा मुनाफा कमाता था। नशा बढ़ाने के लिए वह यूरिया का प्रयोग करते थे। जिले में अवैध शराब को लेकर आबकारी अधिकारी के सख्त निर्देश है कि अवैध शराब के कारोबार पर सख्ती के साथ शिकंजा कसा जाए। माफिया के साथ नरमी से नही बल्कि सख्ती से पेश आया जाए।
उप्र आबकारी आयुक्त के आदेश के क्रम में संयुक्त आबकारी आयुक्त मेरठ जोन एवं उप आबकारी आयुक्त मेरठ प्रभार के निर्देशन में अवैध मदिरा के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के तहत आबकारी विभाग लगातार कार्रवाई कर रहा है। जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि देर रात सेक्टर-3, आबकारी निरीक्षक सीलम मिश्रा की टीम एवं ट्रोनिका सिटी पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा ट्रोनिका सिटी इंडस्ट्रियल एरिया, आवास विकास, मंडोला स्थित संदिग्ध स्थलों पर दबिश कर छापेमारी की कार्रवाई गई। छापेमारी के दौरान नवादा कट के पास से तस्कर जोगेंद्र पुत्र राजेन्द्र सिंह निवासी मंडोला ट्रोनिका सिटी को एक जरिकेन में 4.5 ली0 अपमिश्रित शराब, 60 पौवे अवैध देशी शराब संतरा हरियाणा मार्का, 14 पौवे खाली शीशी, 450 ग्राम यूरिया एवं परिवहन के लिए प्रयुक्त पल्सर बाइक बरामद किया गया। पकड़े गये तस्कर के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत अधिनियम 1910 की धारा 60/63/72 एवं भा0द0वि0 की धारा 272/273 में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा गया। पकड़ा गया तस्कर हरियाणा से सस्ते दामों में शराब की तस्करी करता था। जिसके बाद शराब को एक बाल्टी में खाली कर नशे की गति को और अधिक बढ़ाने के लिए यूरिया का इस्तेमाल करते थे। जिसके बाद उसे दोबारा खाली पव्वा में भरकर देहात क्षेत्र में बेचता था। माफिया शराब को दूसरों से ज्यादा नशीला बनाने की इस होड़ में यह भूल जाते हैं कि उनका कारनामा किसी की जान भी ले सकता है। यही कारण है कि कच्ची शराब तैयार करने की भट्टियां खेतों और जंगल में चोरी छिपे बना ली जाती हैं। टीम द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है।
फोटो न: 8