ट्रेन में सफर के दौरान हरियाणा से गाजियाबाद में करते थे शराब तस्करी, दो गिरफ्तार

गाजियाबाद। ट्रेन में सफर के दौरान हरियाणा से गाजियाबाद में शराब तस्करी करने वाले दो तस्करों को आबकारी विभाग एवं राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से टीम ने पिट्ठू बैग में भरी हरियाणा शराब के पव्वे बरामद किया गया। पकड़े गए तस्कर ट्रेन में सफर के दौरान हरियाणा से गाजियाबाद में तस्करी करते थे। सड़क पर आबकारी विभाग एवं पुलिस का सख्त पहरा होने के चलते तस्करों ने ट्रेन को ही शराब तस्करी का ठिकाना बना लिया। गाजियाबाद पहुंचने के बाद तस्कर स्टेशन पहुंचने से पहले ही आउटर पर उतर जाते थे। उत्तर प्रदेश शासन एवं आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश द्वारा दिए गए आदेश के तहत जिलाधिकारी एवं पुलिस आयुक्त के निर्देशन में अवैध मदिरा के निर्माण, बिक्री एवं परिवहन पर पूर्ण रुप से अंकुश लगाने के लिए जिले में प्रवर्तन अभियान चलाया जा रहा है।

जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया शनिवार को आबकारी निरीक्षक त्रिवेणी प्रसाद मौर्य एवं जीआरपी प्रभारी अनुज मलिक की संयुक्त टीम द्वारा गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर चेकिंग अभियान चलाया गया। चेकिंग के दौरान प्लेटफार्म नंबर-3 के पास से टिंकू पुत्र रवीश एवं दिनेश पुत्र रामपाल निवासी भाटिया मोड़ को गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से पिट्ठू बैग से 100 पव्वे मसालेदार देसी शराब मोटा संतरा हरियाणा मार्का बरामद किया गया। जिनके खिलाफ जीआरपी में आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराते हुए जेल भेजा गया।

पकड़े गए तस्कर ट्रेन में सफर के दौरान हरियाणा से सस्ती शराब लेकर भाटिया मोड़ क्षेत्र में महंगे दामों में बेचते थे। अवैध शराब के खिलाफ आबकारी विभाग की टीम लगातार हाईवे, रेस्टोरेंट, बार एवं शराब तस्करों के संबंधित ठिकानों पर दबिश दे रही है। यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगा।