उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने किया शैक्षिक गोष्ठी का आयोजन

– बच्चों को सुरक्षित परिवेश और शिक्षा की मुख्य धारा से जोडऩा चुनौतीपूर्ण कार्य: डॉ. अनुज त्यागी

गाजियाबाद। भोजपुर के प्राथमिक विद्यालय बखरवा में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जनपद गाजियाबाद द्वारा जिलाध्यक्ष रविन्द्र राणा की अध्यक्षता में बुधवार को शैक्षिक गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें जनपद के पदाधिकारियों के साथ साथ सभी विकास खण्डों के शिक्षक प्रतिनिधियों ने प्रतिभाग किया। गोष्ठी का शुभारंभ संघ के पदाधिकारियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस दौरान छोट-छोटे बच्चों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति की।
जिलाध्यक्ष रविन्द्र राणा ने कहा कि शासन द्वारा नित नए आदेशों को निर्गत करके शिक्षकों पर ऑन लाइन कार्यक्रमों का दबाब बनाया जाता है। शासन द्वारा किसी भी विद्यालय को ऑनलाइन कार्यक्रम के लिए कोई भी संसाधन उपलब्ध नहीं कराए गए हैं। ऐसे में निजी संसाधनों द्वारा ऑनलाइन कार्यक्रमों को पूर्ण कराना सम्भव नही है। शासन पहले प्रत्येक विद्यालय को संसाधन उपलब्ध कराए उसके पश्चात ऑनलाइन कार्यक्रमों की बात करे। संघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष डॉ अनुज त्यागी ने बताया कि कोविड महामारी के कारण बच्चे विद्यालयों से दूर रहे हैं जिससे उनमें काफी लर्निग गैप आ गया है उनकी शिक्षा काफी प्रभावित हुई है। ऐसे में बच्चों को सुरक्षित परिवेश देने के साथ साथ उन्हें उनकी कक्षा के अनुरूप शिक्षा की मुख्य धारा से जोडऩा वास्तव में शिक्षकों के लिए बेहद चुनौतीपूर्ण है। कार्यक्रम का संचालन बबीता चौधरी एवं लक्ष्मण राठी ने किया तथा ब्लॉक अध्यक्ष पुष्पेंद्र चौधरी ने सभी पदाधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष रविन्द्र राणा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष आदेश मित्तल, प्रान्तीय उपाध्यक्ष डॉ अनुज त्यागी, ब्लॉक अध्यक्ष लोनी मनोज डागर, ब्लॉक अध्यक्ष भोजपुर पुष्पेंद्र सिंह, मुरादनगर अध्यक्ष अमित यादव, रजापुर अध्यक्ष व जिला संयुक्त मंत्री मनोज त्यागी, जिला कोषाध्यक्ष दिनेश कुमार,प्रवीण कुमार, अमित चौधरी, अर्चना,अरविन्द शर्मा,निशी रानी शर्मा, अरुण कुमार, यशवेंद्र शर्मा,प्रमोद कुमार,जयप्रकाश शर्मा, मोहम्मद सगीर, मोहम्मद ग़ालिब कादिर, नजर अब्बास, अय्याज अली, साजि़द मलिक, गुरदीप सागर, सुधीर कुमार, ओमेंद्र तिवारी, विनोद यादव, परमेन्द्र चौधरी, जफ़ऱ अली, अनिता शर्मा, नीतू सिंह, प्रीति अग्रवाल, अरुण त्यागी, प्रीति सिंह, बबिता चौधरी आदि उपस्थित रहे।