उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने निकाली तिरंगा यात्रा

-हरी झंडी दिखा कर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने किया तिरंगा यात्रा का शुभारंभ

गाजियाबाद। स्वतंत्रता की 75 वीं वर्षगांठ के अवसर पर देश भर में मनाए जा रहे आजादी के अमृत महोत्सव के क्रम में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ मुरादनगर के नेतृत्व में बुधवार को एक तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। इस यात्रा में मुरादनगर के सभी परिषदीय शिक्षकों ने प्रतिभाग किया।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार मिश्र द्वारा तिरंगा यात्रा का खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया गया। जिला शिक्षा बेसिक अधिकारी विनोद मिश्रा ने कहा कि पूरे देश में अमृत महोत्सव बड़ी धूम धाम से मनाया जा रहा है। इसके अंतर्गत देश भर में हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है उस में शिक्षकों की अहम भूमिका है इस अभियान को सफल बनाने में शिक्षक अपना शत-प्रतिशत दें।

संघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष डॉ अनुज त्यागी ने बताया कि तिरंगा यात्रा प्रात: 11 बजे खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय मुरादनगर से प्रारंभ होकर खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय मुरादनगर पर सम्पन्न हुई। उन्होंने कहा कि शिक्षक आज अपने निजी संसाधनों से भी विद्यालयों में गुणवत्ता हेतू कार्य कर रहे हैं। शिक्षा के स्तर में सुधार के लिए सभी अपना शत प्रतिशत देने को कटिबद्ध हैं। खंड विकास अधिकारी कार्यालय पर ब्लॉक प्रमुख राजीव त्यागी द्वारा सभी पदाधिकारियों का माला पहनाकर यात्रा का स्वागत किया गया। फिर सभी प्रतिभागियों द्वारा राष्ट्रगान के साथ यात्रा का समापन कराया गया। शिक्षकों को संबोधित करते हुए ब्लॉक प्रमुख राजीव त्यागी ने कहा कि वैसे तो शिक्षक महोत्सव के रूप में प्रत्येक दिन अपने अपने विद्यालय में तिरंगा यात्रा निकाल रहे हैं परंतु इस तरीके से सभी शिक्षकों द्वारा एकत्र होकर एक विशाल तिरंगा यात्रा का आयोजन करना अपने आप में बड़ी बात है।

उन्होंने अमृत महोत्सव को अलग ढंग से भी मनाने की बात की। जल संरक्षण, पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छता अभियान आदि भी अमृत महोत्सव के ही स्वरूप हैं। इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी पवन कुमार भाटी, दीपक कुमार, जिला समन्वयक गौरव त्यागी, शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष अमित यादव, मंत्री अजय कुमार, प्रमोद सिरोही, निशी रानी शर्मा, साजिद मलिक, प्रदीप यादव, सलीम जावेद, मनोहर लाल, रियाजुद्दीन, अरुण कुमार, अमित गोयल, नवीन कुमार, मोनिका त्यागी, अनिता, राजू, गफ्फार, नितिन राणा, पूनम त्यागी, अर्चना आदि उपस्थित रहे।