संभव के अंतर्गत समाधान के साथ नगर निगम ने भेंट किया तिरंगा

गाजियाबाद। नगर निगम मुख्यालय में संभव जनसुनवाई का आयोजन किया गया। मंगलवार को मोहर्रम पर्व होने के कारण अवकाश के चलते बुधवार को संभव विशेष जनसुनवाई का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें कई संदर्भ प्राप्त हुए। जिन का मौके पर ही निस्तारण कराया गया। हरसांव से लाइट ठीक कराने के लिए निवेदन किया गया। जिस पर तत्काल टीम भेजकर कार्यवाही कराने के लिए निर्देश दिए गए। इसी प्रकार विजय नगर जोन से बुध विहार से नाली खड़ंजा की शिकायत प्राप्त हुई। जिसके लिए संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए गए अन्य प्राप्त शिकायतों पर भी तत्काल कार्यवाही के निर्देश नगर आयुक्त द्वारा दिए गए।

मेयर आशा शर्मा जी द्वारा भी संभव जनसुनवाई में उपस्थित शहर वासियों की शिकायतों को उनके सुझावों को और उनके द्वारा की गई मांग पर आवश्यक कार्यवाही करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए। साथ ही मेयर तथा नगर आयुक्त द्वारा आए हुए आगंतुकों को सप्रेम तिरंगा भेंट करते हुए अपील की गई कि उनकी समस्याओं का समाधान नगर निगम करा रहा है। वह अपने आवास पर अपने प्रतिष्ठान पर तिरंगा लगाएं। ताकि अमृत महोत्सव में नगर निगम का प्रत्येक नागरिक अपनी भागीदारी दर्ज करा सकें।

मेयर, नगर आयुक्त सहित अपर नगर आयुक्त अरुण कुमार यादव, अपर नगर आयुक्त शिवपूजन यादव, उद्यान प्रभारी डॉ अनुज, मुख्य कर निर्धारण अधिकारी डॉ संजीव सिन्हा, मुख्य अभियंता निर्माण एनके चौधरी, महाप्रबंधक जल आनंद त्रिपाठी जन सुनवाई संभव में उपस्थित रहे। उनके द्वारा भी संदर्भ प्राप्त किए गए और तत्काल कार्यवाही कराई गई।