वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित, कोरोना से जंग में वैक्सीन एकमात्र हथियार: अरविंद चौधरी

गाजियाबाद। कोरोना का वैक्सीन मानव जीवन के लिए पूरी तरह सुरक्षित है। हमने तो खुद टीका लिया है आपकी की बारी आए तो अचूक रूप से टीकाकरण में शामिल होकर संक्रमण से सुरक्षित हो जाएं। यह बातें सोमवार को वार्ड 36 के निगम पार्षद अरविंद चौधरी (चिन्टू) ने कहीं। उन्होने कहा वैक्सीन स्वदेश निर्मित व पूरी तरह सुरक्षित है। इससे स्वास्थ्य पर कोई नाकारात्मक प्रभाव नहीं पड़ता है। बल्कि यह कोरोना से बचाव में सबसे बड़ा हथियार है। सोमवार को पार्षद अरविंद चौधरी चिन्टू के नेतृत्व में वसुंधरा सेक्टर 18, एपेक्स सोसाइटी, गार्डेनियर ग्रीन में कोविड वैक्सीनेशन कैंप का अयोजन किया गया। जिसमें कुल 550 लोगों ने इस सुविधा का लाभ उठाया। पार्षद ने कहा कि क्षेत्र में टीकाकरण की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। जिससे लोगों को टीकाकरण के लिए परेशान न होना पड़े। हालांकि इसका लाभ सभी इच्छुक लोगों को उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने सभी को बढ़ चढ़कर वैक्सीनेशन में शामिल होने को कहा। उन्होंने कहा कि जब आप समाज के कार्यों में जुटे रहते हैं तो अपने तथा परिवार को भी संक्रमण से बचाने को लेकर जागरुक रहें। यह तभी संभव है जब आपलोग खुद टीकायुक्त होंगे। रविंदर, डॉ. प्रवीण कुमार, रोहित रस्तोगी, गौरव मेहरा, जगबीर सिंह, नीलू मिश्रा ,अनिल अग्रवाल, तरुण गुप्ता, गौरव के नेतृत्व में यह कैंप लगाया गया। इन सभी लोगों के सहयोग से वैक्सिनेशन कैंप लगाना संभव हो पाया। 22 जून को कोविड वैक्सिनेशन कैंप सेक्टर 16बी पीपल वाले पार्क में लगाया जाएगा। 18 प्लस और 45 प्लस दोनों आयु वर्ग के व्यक्तियों के लिए यहां पर वैक्सीन उपलब्ध है। समस्त जन इस सुविधा का लाभ अधिक से अधिक उठाएं एवं स्थानीय लोग भी वैक्सिनेशन में भाग लें।