IAS डॉ. दिनेश चंद्र गांव गांव जाकर ग्रामीणों को कर रहे हैं जागरूक

बहराइच। नवनियुक्त जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र सिंह गांव-गांव जाकर लोगोंं को कोरोना के प्रति जागरूक कर रहे हैं। जिलाधिकारी ग्रामीणों केेेे साथ संवाद स्थापित कर कोरोना का वैक्सीन लगानेेे की अपील कर रहे हैं। जिलाधिकारी ने सोमवार को तहसील केसरगंज के बांसगांव गांव में ग्रामीणों के साथ संवाद किया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों को कोविड टीकाकरण कराने व संचारी रोग नियंत्रण के प्रति जागरूक किया। उन्होंने कहा कि कोरोना वैक्सीन मानव जीवन के लिए पूरी तरह सुरक्षित है। बारी आने पर टीकाकरण कराने से कतई पीछे न हटें। टीकाकरण कराने के बाद आप कोरोना संक्रमण से सुरक्षित हो सकते हैं।

उन्होंने कहा कि टीकाकरण पूरी तरह से सुरक्षित है। वैक्सीन स्वदेश निर्मित व पूरी तरह सुरक्षित है। इससे स्वास्थ्य पर कोई नाकारात्मक प्रभाव नहीं पड़ता है बल्कि यह कोरोना से बचाव में सबसे बड़ा हथियार है। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए जनपद में प्रभावी कदम उठाए जाएंगे। नागरिकों को कोविड-19 प्रोटोकॉल का भी पालन करना चाहिए। घर से बाहर निकलने पर 2 गज की दूरी और मास्क का प्रयोग अवश्य करें। जागरूक रहकर कोरोना से बचना मुमकिन है। उन्होंने कहा कि कोरोना के खिलाफ जंग में सभी को मिलकर संघर्ष करना होगा। कोरोना से डरकर नहीं बल्कि डटकर मुकाबला करना होगा। उन्होंने कहा कि ग्रामीण कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखें तभी इस जंग में जीत हासिल करना संभव है। उन्होंने संचारी रोग नियंत्रण के प्रति ग्रामीणों को जागरूक भी किया।