प्रभु श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर राम की भक्ति में डूबा वैश्य अग्रवाल परिवार

संगीतमय सुंदरकांड पाठ व भण्डारे का आयोजन

गाजियाबाद। अयोध्या में प्रभु श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर गाजियाबाद में भी खासा उत्साह देखने को मिला। जगह-जगह शोभायात्राएं निकाली गई तो मंदिरों में सुंदरकांड व रामायण पाठ के आयोजन हुए। अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर कई मंदिरों में विशेष पूजा अर्चना की गई। वहीं भगवान श्री राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में सोमवार को वैश्य अग्रवाल परिवार द्वारा संगीतमय सुंदरकांड पाठ व भण्डारे का आयोजन किया गया।

सुंदरकांड पाठ में हनुमान जी, श्री राम सीता लक्ष्मण व राधा कृष्ण सुदामा की झांकियों ने श्रद्धालुओं का मन मोह लिया। साथ ही समाज के लोगों ने महाराज अग्रसेन चौक के सौंदर्यीकरण करने का भी संकल्प लिया। जिसमें महाराज अग्रसेन की भव्य मूर्ति स्थापित की जाएगी। अध्यक्ष अनिल जैन ने कहा अब 500 साल के संघर्ष के बाद भगवान राम 22 जनवरी को अपने जन्म स्थान पर बने भव्य मंदिर में लौटे हैं।

राम हमारी प्रेरणा हैं, राम हमारी आस्था हैं। राम मंदिर सिर्फ एक और मंदिर या पर्यटन स्थल नहीं, बल्कि तीर्थस्थलों का एक स्तंभ है। श्री राम की अयोध्या का अर्थ त्याग, लोकतंत्र और सम्मान है। इस अवसर पर वैश्य अग्रवाल परिवार के अध्यक्ष अनिल जैन, संयोजक प्रदीप गुप्ता, वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्रवण गर्ग, कोषाध्यक्ष हेमन्त गुप्ता, मधुर गुप्ता, शिव गुप्ता सीए, संजय गुप्ता, डॉ सपना बंसल ने आर्थिक सहयोग देने की घोषणा की।

सुंदरकांड पाठ के आयोजन से पूर्व पूजा पाठ किया गया। जिसमें पार्षद धीरज अग्रवाल, अनिल जैन, शिव गुप्ता, उमाशंकर अग्रवाल, हेमंत गुप्ता श्रवण गर्ग, पंकज अग्रवाल, बिमल अग्रवाल, सीमा गुप्ता, वंदना गुप्ता, कमलेश गर्ग, डा अनुपमा, अंजु गोयल व अन्य सदस्य उपस्थित थे।

सुंदरकांड पाठ का समापन आरती से हुआ। इसके उपरांत हजारों लोगों को प्रसाद वितरित किया गया।