मतदाता पुनरीक्षण का समय पर हो पूर्ण कार्य, नए मतदाता का जोड़े नाम: सेल्वा कुमारी जे.

– विशेश संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के तहत मेरठ मंडल की मंडलायुक्त ने की अधिकारियों संग बैठक

गाजियाबाद। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए चलाए जा रहे विशेश संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के तहत शनिवार को मेरठ मंडल की मंडलायुक्त एवं रोल प्रेक्षक सेल्वी कुमारी जे. ने अधिकारियों एवं राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। मंडलायुक्त सेल्वा कुमारी जे. ने निर्देश दिए कि मतदाता पुनरीक्षण का समय पर कार्य पूरा कराया जाए। नए मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में जोड़े जाए। मंडलायुक्त ने कहा कि किसी भी परिस्थति में मतदाता मतदान से वंचित न रहे। निर्वाचन से संबंधित सभी अधिकारी एवं कर्मचारी अपने उच्च अधिकारियों से समन्वय बनाकर रखें। जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों, जनप्रतिनिधियों,समाजसेवियों से अनुरोध किया कि विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2024 अभियान को सफल बनाने के लिए अपने स्तर से छूटे हुए नागरिकों को मतदाता के रूप में पंजीकृत कराने के लिए अपना सहयोग प्रदान करेंं ।मतदाताओं के लिए ऑनलाइन पोर्टल एवं मोबाइल ऐप वोटर हेल्पलाइन ऐप की व्यवस्था की गई है।

शनिवार को कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में मंडलायुक्त सेल्वा कुमारी जे. ने जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार सिंह, उप जिला निर्वाचन अधिकारी विवेक श्रीवास्तव, एडीएम प्रशासन रणविजय सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट शुभांगी शुक्ला, अपर नगर मजिस्ट्रेट निखिल चक्रवर्ती,अपर नगर मजिस्ट्रेट चंद्रेश कुमार सिंह,एसडीएम सदर विनय कुमार सिंह,एसडीएम लोनी अरूण दीक्षित, एसडीएम मोदीनगर संतोष कुमार राय, नगर निगम के अपर नगर आयुक्त अरूण यादव, नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी, बीडीओ एवं भाजपा, कांग्रेस, सपा, बसपा आदि राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि मौजूद रहे। बैठक में विशेष अभियान की तारीख, प्राप्त दावे एवं आपत्तियों का निस्तारण एवं मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन सहित अन्य विषयों पर विचार विमर्श किया गया। मंडला युक्त एवं रोल प्रेक्षक को अधिकारियों ने अवगत कराया कि सम्भाजन के पश्चात जिले में मतदेय स्थलों की संख्या-3195 एवं मतदान केंद्रों की संख्या 841 है। इसकी सूची मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय, राज्यीय राजनैतिक दलों को उपलब्ध करा दी गई हैं।

पात्र एवं छूटे व्यक्ति नाम शामिल कराने के लिए फार्म-6,मतदाता सूची में विद्यमान निर्वाचक के अपमार्जन के लिए फार्म-7 एवं मतदाता सूची में संसोधन अथवा एक मतदेय स्थल, विधासभा निर्वाचन क्षेत्र से अन्य किसी स्थान पर अपना नाम शामिल कराने के लिए फार्म-8 भराए जा रहे हैं। मतदाताओं द्वारा सभी विधानसभाओं में 31046 फार्म जमा हुए है। इनमें फार्म-6 के 18530 फार्म जमा हुए है। फार्म-6 महिला के 12788 आवेदन,फार्म-6 में 18 व 19 वर्ष की आयु के 6298 फार्म और फार्म-7 के 8715 फार्म,फार्म-8 के 3801 फार्म समेत कुल 31046 आवेदन जमा हुए हैं। मंडलायुक्त ने सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों और निर्वाचन अधिकारियों के साथ चुनाव से संबंधित कार्ययोजनाओं पर विचार मंथन किया। उन्होंने कहा कि राजनैतिक दलों की सहभागिता बढ़ाने, पुनरीक्षण के कार्य में उनका सक्रिय सहयोग प्राप्त करने के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा बूथ लेविल अधिकारी की व्यवस्था बनाई है। बीएलओ को सहयोग करने का पूरा मौका मिले। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सरकार की संचालित एवं स्वीकृत सभी योजनाओं को धरातल पर त्वरित कार्रवाई करते हुए उतारा जाए। किसी भी परिस्थति में मतदाता का मतदान कटने ना पाएं उसके लिए पूर्ण प्रयास करें।