पानी की एक-एक बूंद को बचाना हम सभी का दायित्व: सीडीओ

गाजियाबाद। सृष्टि में जीवन को बचाने के लिए पानी अत्यंत आवश्यक है। धरती पर जीवन बचा रहे, इसके लिए इसे सहेजना आज हर व्यक्ति की बड़ी जिम्मेदारी बन चुकी है। फिर भी लोग इसे नजरअंदाज करते जा रहे हैं। पानी इंसान ही नहीं, हर प्राणी और वनस्पति के जीवन का आधार है। जल ही जीवन है। यह बातें बुधवार को कलेक्ट्रेट स्थित महात्मा गांंधी सभागार में जल संरक्षण को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक लेते हुए मुख्य विकास अधिकारी अस्मिता लाल ने कहीं। उन्होने कहा हमें बर्षात की पानी को एक स्थान पर संग्रह करना है। संग्रह किए गए जल भबिष्य में जीवन बचाने के लिए काम आएगी। जल संरक्षण अभियान में वर्षात के पानी को रोककर संग्रह के लिए सोख्ता निर्माण को विशेष महत्व दी गई है। सीडीओ ने कहा प्रत्येक व्यक्ति को पानी की एक-एक बूंद को बचाने के लिए प्रयास करना होगा। जब हम जल की रक्षा करेंगे तो वह भी हमारी रक्षा करेगा। इसके लिए हम सभी लोगों को आज ही से संकल्प लेना होगा। हो रही वर्षा का पानी जल संरक्षण के लिए खोदे गए तालाबों में सुरक्षित करना होगा। पानी की एक-एक बूंद को बचाना होगा। जल संरक्षण के लिए सरकार को गंभीर होना पड़ेगा लोग आए दिन पानी के संकट से जूझ रहे हैं, फिर भी जल संरक्षण के लिए कोई ठोस उपाय या कदम नहीं उठाए जा रहे हैं। उन्होंने इस मौके पर गाजियाबाद नगर निगम व पालिका कर्मचारियों को जल संरक्षण में कोई लापरवाही न बरतने के निर्देश दिए। इतना ही नहीं जल संरक्षण को लेकर प्रदेश सरकार स्तर से लागू नियमों का सख्ती से पालन कराने पर भी बल दिया। प्रदूषण विभाग के अधिकारियों ने इस मौके पर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में डीडीओ बीसी त्रिपाठी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।