मैम जी मां को गाली देती थी पत्नी, इसलिए दबा दिया गला

गाजियाबाद। पत्नी की हत्या में फरार चल रहे हत्यारोपी को विजय नगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। हत्यारोपी पति ने मां को गाली देने पर हुई लड़ाई में पत्नी की गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया। हत्या की घटना का खुलासा करते हुए एसीपी (नगर) सलोनी अग्रवाल ने बताया कि 12 जून को थाना विजय नगर क्षेत्र स्थित टी एंड टी यूटोपिया टॉवर बी- 1 यूनिट नंबर-702 सिद्धार्थ विहार की सातवीं मंजिल पर एक महिला का शव टांड पर पड़ा हुआ है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची टीम ने शव को टांड से नीचे उतरवाया। मृतक की महिला की पहचान उसके भाई कालू उर्फ शोएबुर ने बहन शिम्पा खातून के रूप में की। शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। 13 जून को मृतक के भाई कालू ने मुकदमा दर्ज कराया।

घटना के खुलासा के लिए टीम गठित की गई। विजय नगर थाना एसएचओ अनिता चौहान की टीम ने आरोपी पति अनिकुल शेख पुत्र सैफुद्दीन शेख निवासी तिलडंगा जिला मुर्शिदाबाद पश्चिमी बंगाल को घर से गिरफ्तार कर रविवार को गाजियाबाद पहुंची। पुलिस पूछताछ में आरोपी पति ने बताया कि टी एंड टी यूटोपिया टॉवर सिद्धार्थ विहार में दोनो मजदूरी करते थे। 12 जून को अपनी पत्नी शिम्पा खातून के साथ 24वीं मंजिल काम कर रहे थे। लंच टाईम में दोनों जहां काम नही चल रहा था सातवीं मजिंल पर लेकर गया। वहां पहुंच कर दोनों में झगड़ा हो गया और शिम्पा खातून ने अनिकुल शेख की मां को गाली देने लगी। जिसके बाद गुस्से में आरोपी ने उसे पटक दिया और गला दबा दिया। जहां उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

हत्या के बाद आरोपी ने शव को सातवीं मजिंल के टांड पर छिपा दिया और पश्चिम बंगाल भाग गया था। पुलिस के मुताबिक शिम्पा खातून और अनिकुल शेख के बीच प्रेम संबंध थे। लेकिन शिम्पा की शादी सात साल पहले कहीं ओर हो गई थी। जिसके बाद अनिकुल शेख ने किसी ओर से शादी कर ली। उसकी पत्नी और चार बच्चे पश्चिम बंगाल में रहते हैं। करीब ढाई साल पहले शिम्पा के पति की मौत हो गई, जिसके बाद वह अनिकुल के पास आकर रहने लगी। इसके कुछ समय पहले उससे शादी कर ली। 12 जून को शिम्पा अनिकुल को छोड़कर जाने की बात कहने लगी। जिसको लेकर विवाद हुआ था।