मीना का जन्मदिन ऑनलाइन कार्यक्रम

उदय भूमि ब्यूरो
धौलाना।
ब्लाक धौलाना के शिक्षकों द्वारा मीना मंच से सम्बंधित काल्पनिक पात्र मीना का जन्मदिन ऑनलाइन कार्यक्रम में धौलाना ब्लाक के खण्ड शिक्षा अधिकारी मुंशी लाल पटेल एवं जिला समन्वयक (बालिका शिक्षा) दीपा तोमर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन रेणु चौधरी ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ऋतु श्रीवास्तव एवं सतेंद्र शिशोदिया द्वारा की गयी। कार्यक्रम के प्रारम्भ में डा. निमिषा लाल द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गयी। कार्यकारिणी के सदस्यों में मानसी भटनागर, शानू खन्ना, डा. शशि सरस , सरस्वती, तृप्ति त्यागी, रोमा सिंघल, पारुल, रीना चौहान, रंजना गुप्ता, योगेश कुमार, विजेता सिंह, गार्गी, रीमा जैन, कुसुम लता,अर्चना सिंह, मोनिका सिंघल के द्वारा प्रस्तुतियाँ दी गयीं। प्रतिभागियों द्वारा बालिका सशक्तिकरण पर स्वरचित कविताए, भाषण, पीपीटी प्रस्तुतीकरण द्वारा यूनिसेफ द्वारा परिकल्पित मीना के चरित्र की व्याख्या द्वारा बालिका शिक्षा से जुड़े मुद्दों पर प्रकाश डाला गया। धौलाना ब्लाक के मीना मंच के नोडल गुरु दयाल द्वारा पुन: मीना मंच कार्यक्रम को बुलंदियों तक पहुंचाने का संकल्प दोहराया। सीमा तोमर एवं रेणु बिष्ट ने अपने जोशीले शब्दों से संचालक मंडल के सदस्यों का हौसला बढ़ाया। खंड शिक्षा अधिकारी मुंशी लाल पटेल ने मीना जो बालिका शिक्षा की प्रतीक स्वरूप है। उसका परिचय दिया और मीना मंच के उद्देश्यों पर चर्चा की और भविष्य में धौलाना में ऐसे ही गुणवत्तापरक कार्यक्रमों का आयोजन होते रहने की अपेक्षा जतायी। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि दीपा तोमर ने संयोजक मंडल को मीना का शानदार जन्मदिन मनाए जाने पर हार्दिक बधाई दी। उन्होंने मीना मंच से सम्बंधित ब्लाक के शिक्षकों द्वारा किए गए कार्यों की और प्रस्तुतियों की सराहना.करते हुए कार्यों को प्रदेश स्तर पर पहचान दिलाने का आश्वासन दिया।