मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किसानों को समर्पित किया हापुड़ कृषि केंद्र

उदय भूमि ब्यूरो
हापुड़।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज नए नए शोध और तकनिकीया विकसित हो रही है। कृषि क्षेत्र में भी उनका लाभ लेने की आवश्यकता है। प्रधानमंत्री की इच्छा के अनुसार हम सब लोग उत्तर प्रदेश में कार्य कर रहे हैं। और उन्होंने जो 2000 तिमाही किसान निधि देनी सुनिश्चित की है। यह किसानों के लिए अत्यंत लाभप्रद है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को कृषि विज्ञान केंद्र हापुड़ के वर्चुअल उद्घाटन समारोह के पश्चात मीटिंग के माध्यम से किसानों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि उन्हें आज 4 जनपदों को नए कृषि भवन देते हुए प्रशंसा हो रही है। उन्होंने किसानों से कहा एक फसली फसल ना बो कर मिश्रित खेती पर ध्यान दे। किसान बागवानी और पशुधन विकास पर ध्यान देंगे तो कल्याण संभव है। उन्होंने पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती की बधाई देते हुए हापुड़ कृषि भवन किसानों के बीच समर्पित किया। इस अवसर पर डिप्टी डायरेक्टर कृषि बीबी द्विवेदी, जिला कृषि अधिकारी शिवकुमार, कृषि विज्ञान केंद्र प्रभारी डॉ डॉक्टर हंसराज सिंह, लोक भारती के प्रांत संयोजक भारत भूषण गर्ग, संच प्रमुख मूलचंद आर्य, जगदीश पाल सिंह सूबेदार, वरिष्ठ वैज्ञानिक अशोक कुमार सहित अनेक किसान उपस्थित थे।