कोविड-19 वारियर्स का प्रशिक्षण शिविर संपन्न

उदय भूमि ब्यूरो
पिलखुआ।
उत्तर प्रदेश भारत स्काउट्स एवं गाइड्स की हापुड़ इकाई तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के संयुक्त तत्वधान में राजपूताना रेजीमेंट इंटर कॉलेज में कोविड-19 वारियर्स का प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया। टीम लीडर गरिमा चौधरी ने कोविड-19 वायरस के विषय में महत्वपूर्ण जानकारी दी। तथा कहा कि वायरस के बचाव के लिए 2 गज की दूरी और मास्क जरूरी नियम का पालन अवश्य करना चाहिए। अपने हाथों को जल्दी-जल्दी धोना चाहिए। आइसोलेशन में किस प्रकार से रोगी को खाना देना है। कपड़े लेने हैं तथा 10 दिन तक उस से कैसे बचाव रखना है पर प्रकाश डाला। डॉक्टर सुबोध कुमार गुप्ता ने स्काउट गाइड को मास्क व सैनिटाइजर का प्रयोग सिखाया। राजपूताना रेजीमेंट इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य रामवीर सिंह पुंडीर, मारवाड़ इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य राजेश कुमार यादव, डॉक्टर संदीप कौर, जिला संयुक्त संगठन आयुक्त स्काउट गाइड श्री प्रकाश शर्मा व नीता कौशिक ने छात्रों से अपने अनुभव एवं विचार साझा किए। इस अवसर पर जिला समन्वयक आईटी राजकुमार सिंह, विनोद सिंह, अमित सिंह, सुषमा जयंत,अनुभा रस्तोगी, नेहा शर्मा, रेखा, ओमवीर सिंह, प्रशांत कुमार, हर्ष कुमार आदि उपस्थित थे।