इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने जाने के बाद उदय भूमि से विशेष बातचीत में नीरज सिंघल ने कहा कि एमएसएमई देश में औद्योगिक विकास के साथ सबसे अधिक लोगों को रोजगार उपलब्ध कराता है। एमएसएमई के समक्ष कई चुनौतियां है। इन चुनौतियों को सरकार के समक्ष प्रमुखता से उठाया जाएगा।
उदय भूमि ब्यूरो
गाजियाबाद। सूक्ष्म, लघु और लघु मध्यम उद्यमियों के सबसे बड़े औद्योगिक संगठन इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (IIA) के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज सिंघल ने कहा कि एमएसएमई सेक्टर की मदद से भारत 5 ट्रिलियन इकोनॉमी के लक्ष्य को हासिल करेगा। सरकार और उद्योग को एक दूसरे की जरूरत को समाते हुए मिलकर काम करने की जरूरत है। उद्यमियों और सरकार का लक्ष्य एक है। दोनों भारत को विकसित देश बनाना चाहते हैं। इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने जाने के बाद उदय भूमि से विशेष बातचीत में नीरज सिंघल ने कहा कि एमएसएमई देश में औद्योगिक विकास के साथ सबसे अधिक लोगों को रोजगार उपलब्ध कराता है। एमएसएमई के समक्ष कई चुनौतियां है। इन चुनौतियों को सरकार के समक्ष प्रमुखता से उठाया जाएगा।
विदित हो कि इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (आईआईए) की केंद्रीय कार्यकारी समिति की बैठक मंगलवार को आईआईए भवन, लखनऊ में चुनाव अधिकारी के.के. अग्रवाल की अध्यक्षता में आईआईए के राष्ट्रीय अध्यक्ष वर्ष 2023-24 के चुनाव के लिए हुए चुनाव में सर्वसम्मति से नीरज सिंघल को राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया। नीरज सिंघल एल्मुनियम सेक्टर की प्रतिष्ठित कंपनी केलको एल्यु0 सिस्टम्स प्राइवेट लिमिटेड के चेयरमैन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर हैं। यह उद्योग देश में उच्च गुणवत्ता के विभिन्न एल्युमिनियम उत्पाद बनाने के लिए प्रसिद्ध है। केलको एल्यु0 सिस्टम्स प्राइवेट लिमिटेड एशिया के फेमस ब्रांड के रूप मे भी मान्यता प्राप्त है। नीरज सिंघल पिछले दो दशक से इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन से जुड़े हुए हैं। एसोसिएशन के सदस्य के रूप में जुड़ने के बाद चैप्टर चेयरमैन, डिविजन चेयरमैन, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, महासचिव एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष सहित विभिन्न पदों पर रहते हुए उद्यमियों के हितों के लिए काम करते रहे हैं। नीरज सिंघल ने कहा कि एक छोटे उद्यमी की क्या परेशनी होती है। इसे वह बखूबी समाते हैं। छोटे लघु उद्यमियों की समस्याओं को सरकार के समक्ष रखा जाएगा।