मुख्यमंत्री ने आईआईए का यूपी परचेज पॉलिसी में 25 प्रतिशत मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर एवं 25 प्रतिशत सर्विस सेक्टर से खरीद करने मांग का प्रस्ताव किया स्वीकार, आईआईए द्वारा लखनऊ में एमएसएमई उद्यमी महासम्मेलन का आयोजन। यूपी में उद्यम के लिए माहौल और सरकार के स्तर पर प्रोत्साहन व संरक्षण ना होने पर उद्यमी हतोत्साहित था। 2017 में प्रदेश में हमारी सरकार आने के बाद अपने परंपरागत उत्पादों को वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट के रूप में प्रमोट करने के कार्यक्रम का परिणाम हम सबके सामने है। ये देश ही नहीं बल्कि दुनिया के लिए एक अभिनव योजना है। मुख्यमंत्री ने उद्यमियों से आह्वान किया कि कंपटीशन के दौर में प्रोडक्ट की क्वालिटी पर विशेष ध्यान देना होगा। साथ ही उसकी पैकेजिंग पर और ज्यादा कार्य करना होगा। उन्होंने बताया कि टेक्नोलॉजी को सुदृढ़ करते हुए इंस्पेक्टर राज से मुक्ति के कार्यक्रम चलाए गये हैं।
लखनऊ। इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन एवं उप्र सरकार के एमएसएमई व निर्यात प्रोत्साहन विभाग द्वारा संयुक्त रूप से गोमती नगर स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान के मार्स ऑडिटोरियम में गुरुवार को एमएसएमई उद्यमी महासम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया। मुख्यमंत्री ने ट्रांसफॉर्मिंग एमएसएमई टुवॉर्ड्स इंडस्ट्री 4.0 एंड स्किल 48 से संबंधित प्रदर्शनी का अवलोकन किया, जिसमें प्रदेशभर से एमएसएमई स्टार्टअप्स उद्यमियों ने अपने उत्पादों का प्रदर्शन किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा उत्तर प्रदेश के एमएसएमई उद्यमी अपने उत्पादों की क्वालिटी से कॉम्प्रोमाइज हर्गिज ना करें, प्रदेश सरकार शासकीय खरीद में उन्हें हर हाल में प्राथमिकता देने के लिए प्रतिबद्ध है।
उत्तर प्रदेश का एमएसएमई सेक्टर आत्मनिर्भर भारत की सबसे बड़ी ताकत बनकर उभरा है। हमने टेक्नोलॉजी को सुदृढ़ करके इंस्पेक्टर राज से मुक्ति दिलाने की दिशा में उल्लेखनीय कार्य किया है। आज ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में हुए रिफॉम के परिणाम सबके सामने हैं। पूरी दुनिया विश्वास के भाव से उत्तर प्रदेश की ओर देख रही है। हमें अभी से 2024 के इंटरनेशनल ट्रेड शो के लिए तैयारी शुरू कर देनी चाहिए। पहले यूपी में उद्यम के लिए माहौल और सरकार के स्तर पर प्रोत्साहन व संरक्षण ना होने पर उद्यमी हतोत्साहित था। 2017 में प्रदेश में हमारी सरकार आने के बाद अपने परंपरागत उत्पादों को वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट के रूप में प्रमोट करने के कार्यक्रम का परिणाम हम सबके सामने है। ये देश ही नहीं बल्कि दुनिया के लिए एक अभिनव योजना है। मुख्यमंत्री ने उद्यमियों से आह्वान किया कि कंपटीशन के दौर में प्रोडक्ट की क्वालिटी पर विशेष ध्यान देना होगा। साथ ही उसकी पैकेजिंग पर और ज्यादा कार्य करना होगा।
उन्होंने बताया कि टेक्नोलॉजी को सुदृढ़ करते हुए इंस्पेक्टर राज से मुक्ति के कार्यक्रम चलाए गये हैं। सीएम योगी ने निवेश मित्र पोर्टल, निवेश सारथी पोर्टल और ऑनलाइन इन्सेंटिव प्लेटफॉर्म की चर्चा करते हुए कहा कि इससे उद्यमियों को प्रदेश के अंदर निवेश की संभावनाओं को विकसित करन के साथ साथ उनकी सुविधाओं के सरलीकरण की दिशा में उल्लेखनीय कार्य हुआ है। ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में यूपी की रैंकिंग आज से 6 साल पहले 14वें स्थान पर थी। इसमें व्यापक रिफॉर्म किये गये। जिसका परिणाम सबके सामने है। फरवरी 2023 में आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट से 40 लाख करोड़ के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। सितंबर में ग्रेटर नोएडा में इंटरनेशनल ट्रेड शो का आयोजन भी शानदार रहा। इसमें 70 हजार बायर्स आए थे और टोटल फुटप्रिंट चार लाख थी। 400 से ज्यादा विदेशी बायर्स भी वहां पहुंचे। सभी को नये भारत के नये यूपी के पोटेंशियल को देखकर आश्चर्य हुआ।
उन्होंने आईआईए की ओर से प्रस्तुत अवधारणा ट्रांसफोर्मिंग एमएसएमई टूवार्डस इण्डस्ट्री 4.0 एण्ड 48 की सराहना करते हुए कहा कि आईआईए का यह प्रयास निश्चित प्रदेश की 1 ट्रिलियन इकोनॉमी के संकल्प को पूर्ण करने में अहम भूमिका निभायेगा। मुख्यमंत्री ने उप्र परचेज पॉलिसी में 25 प्रतिशत मैन्यूफैक्चरिंग सेक्टर से एवं 25 प्रतिशत सर्विस सेक्टर से खरीद में वरीयता दिए जाने का आश्वासन देते हुए कहा कि दिल्ली एनसीआर में वायु गुणवत्ता प्रबन्धन आयोग के आदेशों के अन्तर्गत जेनसेट बंदी के सम्बन्ध में प्रदेश में कॉर्मिशयल एवं औद्योगिक इकाईयों को सौलर पॉलिसी में सुधार किया जाएगा।
आईआईए के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज सिंघल ने कहा कि एमएसएमई उद्यमी महासम्मेलन में सहभागिता करने वाले 800 से अधिक लघु उद्यमी अपने-अपने क्षेत्र के विकास, समस्या और भविष्य पर चिंतन करेंगे। प्रदेश के औद्योगिक विकास को कैसे विस्तार किया जाए, इस सम्बन्ध में आईआईए की अवधारणा ट्रांसफोर्मिंग एमएसएमई टूवार्डस इण्डस्ट्री 4.0 एण्ड 48 इस पर प्रदेश के मुख्यमंत्री जी से मार्गदर्शन लिया जाएगा। उन्होनें कहा कि आपका निरंतर प्रोडेक्ट की पैंकिंग, क्वालिटी एवं इन्नोवेशन का आह्वान एमएसएमई को निरंतर प्रेरणा और आगे बढऩे की सोच देता है। आपके इसी आवाह्न एवं सोच को आगे बढ़ाते हुए आईआईए ने ट्रांसफोर्मिंग एमएसएमई टूवार्डस इण्डस्ट्री 4.0 एण्ड 48 की तरफ अपने प्रदेश के एमएसएमई को बढ़ाने का संकल्प लिया है।
राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा हम पहले चरण में एमएसएमई हेल्थ कार्ड के माध्यम से 108 उद्यमियों का चयन कर रहे हैं, जिनको हम इस ट्रांसफॉर्मेशन में सपोर्ट करेंगे। यह संकल्प एक दिन या एक माह या एक साल के लिए नहीं है, जब तक हम अपने देश को विकसित देश नहीं बना पाएंगे तब तक हमारा यह प्रयास निरंतर जारी रहेगा। आपने सभी को आजादी के अमृत काल मे पंच प्रण दिलाये हैं। पंच प्रण का पहला प्रण अपने देश को विकसित बनाने का है। जिसमें हम सबको मिलकर आपके कुशल नेतृत्व में प्रदेश की जीडीपी को एक निश्चित समय में 2027 तक एक ट्रिलियन डॉलर इकॉनोमी की तरफ ले जाना है।
उन्होने प्रदेश में लीज होल्ड औद्योगिक भूमि को फ्री-होल्ड करने, उप्र परचेज पॉलिसी की वरीयता में संसोधन, एनसीआर में उद्योगों में जेनसेट की बंदी के कारण उद्योगों को नेचुरल फ्यूल आधारित जेनसेट पर सब्सिडी, एसजीएसटी द्वारा दिए जा रहे नोटिसों, इंस्पेक्टर राज को समाप्त किए जाने का प्रस्ताव दिया। इस अवसर पर प्रदेश सरकार में एमएसएमई मंत्री राकेश सचान, मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र, अपर मुख्य सचिव (एमएसएमई) अमित मोहन प्रसाद, आईआईए के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज सिंघल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष दिनेश गोयल, महासचिव आलोक अग्रवाल, कोषाध्यक्ष अवधेश अग्रवाल, उद्यमी महासम्मेलन के समन्वयक राजीव बंसल सहित प्रदेश भर से बड़ी संख्या में आए एमएसएमई उद्यमी मौजूद रहे।
शिक्षण संस्थाओं से मैन पॉवर प्राप्त करें उद्यमी
मुख्यमंत्री ने उद्यमियों से कहा कि वह स्थानीय स्तर पर मौजूद शिक्षण संस्थाओं से मैन पॉवर प्राप्त करें। इसके लिए पीएम और सीएम इंटर्नशिप स्कीम की मदद लें। सीएम योगी ने प्रदेश के हर हिस्से में ट्रेड शो के आयोजन पर बल दिया। मुख्यमंत्री ने उद्यमियों से सोलर पॉवर के उपयोग को लेकर भी आह्वान किया, जिससे बिना प्रदूषण के बिजली प्राप्त होगी।
राकेश सिंघल को लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने फेडर्स इलेक्ट्रिक एंड इंजीनियरिंग लिमिटेड सिकंदराबाद के एमडी राकेश सिंघल को लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया। राकेश सिंघल एमएसएमई के लिए एक प्रेरणा स्त्रोत हैं, जो अपने लघु उद्योग को बड़े उद्योग की तरफ लेकर आए।
आईआईए राष्ट्रीय अध्यक्ष ने लीज होल्ड औद्योगिक भूमि को फ्री-होल्ड करने, उप्र परचेज पॉलिसी की वरीयता में संसोधन, एनसीआर में उद्योगों में जेनसेट की बंदी के कारण उद्योगों को नेचुरल फ्यूल आधारित जेनसेट पर सब्सिडी, एसजीएसटी द्वारा दिए जा रहे नोटिसों, इंस्पेक्टर राज को समाप्त किए जाने का रखा प्रस्ताव।