एहतियात और अकीदत से मना ईद उल फितर का पर्व

-घरों में अदा की ईद की नमाज, मस्जिदों के बाहर पुलिस बल तैनात

गाजियाबाद। जनपद में ईद का त्योहार सादगी के साथ मनाया गया। लोगों ने घरों में ही ईद की नमाज अदा की। ईदगाह और बाजारों में पुलिस तैनात रही। कहीं भी एक साथ पांच से अधिक लोगों को नमाज पढऩे की अनुमति नहीं थी। वहीं लोग एक दूसरे को मोबाइल पर वीडियो कॉल पर ही मुबारकबाद देते रहे। वहीं कोरोना के कारण गली-मोहल्ले में दिखाई देने वाली रौनक इस बार भी गायब रही। जनपद के कोरोना संक्रमण के प्रकोप एवं खौफ के बीच शुक्रवार को ईद-उल-फितर पर्व मनाया गया। इर्द पर्व पर मुस्लिम समुदाय के नागरिकों ने घरों में नमाज अता की। ज्यादातर मस्जिदों में सन्नाटा पसरा रहा। जिले में ईद पर्व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया। बाजारों में भी रौनक नहीं दिखाई दी। ईद पर्व घरों में रहकर नागरिकों ने हर्षोल्लास पूर्वक मनाया। मस्जिदों के आस-पास एहतियात के तौर पर भारी पुलिस फोर्स की तैनाती की गई। मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में भीड़ दिखाई नहीं दी। पुलिस व प्रशासन ने क्षेत्रों में एक दिन पूर्व अपील जारी की थी कि लोग ईद को घरों से बाहर ना निकलें और एक जगह अधिक सं या में एकत्र न हों, घरों में रहकर ही पर्व मनाएं। जिले में मोदीनगर,मुरादनगर,भोजपुर,निवाड़ी,डासना,मसूरी,विजयनगर, सेक्टर-23 संजयनगर,कैलाभट्टा,शहीदनगर,लोनी, खोड़ा, महाराजपुर,प्रहलादगढ़ी,पप्पू कॉलोनी आदि क्षेत्रों में शांतिपूर्ण तरीके से मुस्लिम समुदाय के लोगों ने एक दूसरे को ईद की मुबारकवाद देते हुए पर्व मनाया। जिले में शांतिपूर्ण तरीके से ईद का त्योहार मनाया गया। मुस्लिम समुदाय के बच्चों,बुजुर्ग,युवाओं एवं महिलाओं ने ईद की मुबारकबाद देते हुए हर्षोल्लास के साथ पर्व मनाया। लोगों ने एक दूसरे को ईद की बधाई दी। कोरोना महामारी के कारण लोगों ने वीडियो कॉल व सोशल मीडिया के माध्यम से अपने परिचितों को ईद की बधाइयां दी।शहर काजी ने घरों में ईद मनाने की अपील की थी। मस्जिदों में जहां बहुत कम सं या में ही लोग पहुंंचे। वहीं,कुछ मस्जिद बंद रखी गई। लोगों ने अपने-अपने घरों में ईद की नमाज अता कर अमन चैन और कोरोना से छुटकारा दिए जाने की दुआ मांगी। नमाज अता करने के पश्चात लोगों ने एक दूसरे के साथ ईद की खुशियां बांटी। ईद के त्योहार के मद्देनजर पुलिस प्रशासन की टीमें सतर्क रहीं। ड्रोन कैमरों से भी निगरानी रखी गई। ईद-उल-फितर यानि कि ईद के त्योहार के मद्देनजर प्रभारी जिलाधिकारी कृष्णा करूणेश ने जिलेे में शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए मजिस्ट्रेट तैनात किए थे। वहीं, जिले को 8 सेक्टर में बांटकर मजिस्ट्रेट तैनात रहे। मजिस्ट्रेटों ने अपने-अपने क्षेत्र में तैनात रहते हुए कोरोना प्रोटोकॉल के नियमों का अनुपालन कराया और शंाति व्यवस्था बनाए रखी गई। मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में साफ-सफाई, पेयजल, विद्युत आपूर्ति सुचारू रखने के लिए नगर निगम,नगर पालिका, नगर पंचायत,बिजली विभाग के अधिकारियों ने सभी तैयारी कर रखी थी। प्रभारी जिलाधिकारी के निर्देश पर सिटी मजिस्ट्रेट विपिन कुमार ने सर्किल प्रथम घंटाघर,कैलाभट्टा, विजयनगर क्षेत्र, जीडीए ओएसडी सुशील कुमार चौबे को सर्किल सेकेंड क्षेत्र,सीओ कविनगर क्षेत्र में जीडीए ओएसडी संजय कुमार,नगर क्षेत्र थर्ड में अपर नगर मजिस्ट्रेट विनय कुमार सिंह,सर्किल चतुर्थ में अपर नगर मजिस्ट्रेट सेकेंड खालिद अंजुम,तहसील सदर क्षेत्र में एसडीएम सदर देवेंद्र पाल सिंह के अलावा मोदीनगर में एसडीएम आदित्य प्रजापति, लोनी में एसडीएम शुभांगी शुक्ला ने अपने-अपने क्षेत्र में मुस्तैद रहे। वहीं,एडीएम भू-अर्जन कमलेश चंद्र वाजपेयी ने सभी ग्रामीण क्षेत्र एवं एडीएम सिटी शैलेंद्र कुमार सिंह ने शहरी क्षेत्र में ईद का जायजा लिया।