चार ठेकेदारों पर ठोका 3 लाख का जुर्माना – Greater Noida Authority

Greater Noida Authority – ग्रेनो प्राधिकरण ने चार ठेकेदारों पर काम की गुणवत्ता कमतर पाये जाने पर 3 लाख का जुमार्ना लगाया। मैसर्स लिसा इंजीनियर्स प्राइवेट लिमिटेड पर एक लाख रुपये, मैसर्स दीपक बिल्डर्स पर एक लाख रुपये, मैसर्स आजाद कंस्ट्रक्शन पर 50 हजार रुपये और मैसर्स फ्रेडर्स कंस्ट्रक्शन पर 50 हजार रुपये का जुमार्ना लगाया है।
उदय भूमि ब्यूरो
ग्रेटर नोएडा। काम को लेकर लापरवाही और खराब गुणवत्ता के मामले में ठेकेदारों की नकेल कसी जा रही है। Greater Noida Authority ने निर्माण कार्यों की घटिया गुणवत्ता के आरोप में चार ठेकेदारों पर तीन लाख रुपये का जुमार्ना लगाया है। जुर्माना लेने के साथ-साथ ठेकेदारों को चेतावनी भी दी गई है। ग्रेनो प्राधिकरण के महाप्रबंधक परियोजना एके अरोड़ा ने रविवार को सेक्टरों का दौरा किया और यहां चल रहे निर्माण कार्यों का जायजा लिया। इस दौरान निर्माण कार्य की गुणवत्ता सही नहीं पाई गई।

यह भी पढ़ें : UP Block Pramukh Election – गाजियाबाद सहित पूरे प्रदेश में भाजपा का डंका, सपा, बसपा, कांग्रेस, रालोद की करारी हार

Greater Noida Authority के महाप्रबंधक परियोजना एके अरोड़ा ने औद्योगिक सेक्टर इकोटेक-6, 10, टेकजोन एवं 130 मीटर चौड़ी सड़क के सिविल और उद्यानीकरण कार्यों का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान निर्माण कार्यों की गुणवत्ता सही नहीं पाई गई। निर्माण कार्य की प्रगति भी बहुत धीमी मिली। इस पर Greater Noida Authority के महाप्रबंधक ने संबंधित ठेकेदारों को फटकार लगाई। उन्होंने मैसर्स लिसा इंजीनियर्स प्राइवेट लिमिटेड पर एक लाख रुपये, मैसर्स दीपक बिल्डर्स पर एक लाख रुपये, मैसर्स आजाद कंस्ट्रक्शन पर 50 हजार रुपये और मैसर्स फ्रेडर्स कंस्ट्रक्शन पर 50 हजार रुपये का जुमार्ना लगाया है। उन्होंने ठेकेदारों को चेतावनी दी है कि निर्माण कार्यों की गुणवत्ता में सुधार लाएं और समय से कार्य पूरा करें। अगर इसमें सुधार नहीं हुआ तो उनकी फर्म को ब्लैक लिस्ट कर दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें : सपा नेता उम्मेद पहलवान पर लगी रासुका