पुजारी की हत्या पर अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा ने जताया रोष

महासभा ने बयान जारी कर राज्य सरकारों से ऐसे दुखद घटनाएं रोकने को कहा

उदय भूमि ब्यूरो
नई दिल्ली। राजस्थान में कानून और व्यवस्था की स्थिति ध्वस्त हो गई है। राजनैतिक पार्टियों को साधु-संतों के खिलाफ हो रहे अत्याचार दिखाई नहीं देते। इनके प्रति कोई संवेदना नहीं है और न ही इन पार्टियों की नजर में साधु-संतों का कोई महत्व है। मध्य प्रदेश के पालघर के बाद राजस्थान में पुजारी की हत्या पर अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा ने रोष जताया है। महासभा द्वारा राज्य सरकारों से हर हाल में ऐसी दुखद घटना रोकने को कहा गया है। अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव कुमार पारिक, कार्यकारी अध्यक्ष पंडित महेश चंद्र शर्मा, राष्ट्रीय महामंत्री तरुण मिश्र एवं राष्ट्रीय संगठन महामंत्री विषन कुमार कौशिक ने शनिवार को संयुक्त बयान जारी कर राजस्थान में लगातार हो रहे पुजारियों की हत्या के प्रति गहरा क्षोभ व्यक्त किया।

महासभा द्वारा जारी बयान में कहा गया कि इस तरह की घटनाएं किसी भी प्रांत में और किसी भी समाज के लिए उचित नहीं है। महासभा इस घटना की निंदा करती है, साथ ही राज्य सरकारों से मांग करती है कि जहां भी इस तरह की घटना हो रही है। वहां सख्त कार्रवाई की जाए। राज्य सरकार ऐसा कानून बनाये, जिससे कि घटना को रोका जा सकें। दोबारा कहीं ऐसी घटना घटित न हो। महासभा ने कहा कि राज्य सरकार ने जो सहायता राशि की घोषणा की है। वह बहुत ही कम है राजस्थान सरकार को कम से कम पीडि़त को 50 लाख की आर्थिक मदद करनी चाहिए और जैसा कि उसने घोषणा की है कि पीडि़त परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देगा। राज्य सरकार इस पर जल्द से जल्द अमल करना चाहिए। राज्यों में साधु-संतों और पुजारियों के साथ इस तरह की घटनाएं क्यों हो रही हैं। इस तरह की घटनाओं के पीछे कौन लोग हैं? और क्या इन लोगों को किसका का संरक्षण मिल रहा है?
बता दें कि करौली के सपोटरा थाना इलाके की ग्राम पंचायत बुकना का है। यहां मंदिर पर बाबूलाल वैष्णव (50) पूजा करता था और मंदिर माफी की जमीन पर भी उसी का कब्जा था। लेकिन इस जमीन को लेकर गांव के दबंग कैलाश मीणा की नजर थी। इसी जमीन पर कब्जा हथियाने के लिए आरोपी कैलाश मीणा ने पुजारी पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। इस वारदात में गंभीर रूप से जख्मी पुजारी को जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां गुरुवार रात को इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।