भारत की दो टूक, अब पीओके खाली करे पाक

संयुक्त राष्ट्र में पाक पीएम ने अलापा कश्मीर राग

नई दिल्ली। संयुक्त राष्ट्र में भी पाकिस्तान अपने नापाक बोल से बाज नहीं आया। पाक प्रधानमंत्री इमरान खान ने वहां जम्मू-कश्मीर का खूब राग अलापा। जवाब में भारत ने भी पाकिस्तान की बखियां उधडऩे में कोई कसर नहीं छोड़ी। भारतीय प्रतिनिधि ने दो टूक कहा कि कश्मीर पर अब सिर्फ पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) की चर्चा होना शेष है। पाक को पीओके से पीछे हटना होगा।  संयुक्त राष्ट्र जनरल असेंबली हॉल में राइट टू रिप्लाई में इंडिया मिशन के प्रथम सचिव मिजितो विनितो ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की जमकर खिंचाई की। उन्होंने कहा कि इस हॉल ने किसी ऐसे व्यक्ति (इमरान खान) के विषय में निरंतर सुना, जिसके पास खुद के लिए दिखाने को कुछ भी नहीं था, जिसके पास बोलने के लिए कोई उपलब्धि नहीं थी। दुनिया को देने के लिए कोई उचित सुझाव नहीं था। उन्होंने कहा कि कश्मीर पर सिर्फ पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) की चर्चा होना बाकी है। पाकिस्तान को पीओके खाली करना होगा। भारतीय प्रतिनिधि ने कहा कि इमरान खान ने खुद पाकिस्तान की संसद में ओसामा बिन लादेन को शहीद करार दिया था। पाक पीएम ने 2019 में अमेरिका में माना था कि उनके देश में 30 से 40 हजार आतंकवादियों को प्रशिक्षण दिया गया। फिर उन्हें भारत (खासतौर पर जम्मू कश्मीर में) और अफगानिस्तान में आतंकवाद फैलाने के लिए भेजा गया। मिजितो विनितो ने पाक में हिंदुओं, ईसाईयों और सिखों की खराब हालत का भी जिक्र किया। बता दें कि संयुक्त राष्ट्र में शुक्रवार को पाक प्रधानमंत्री इमरान खान ने कश्मीर का राग अलाप कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा था। इमरान का भाषण शुरू होने पर भारतीय प्रतिनिधि जनरल असेंबली हॉल से बाहर चले गए थे।