कोरोना : देशभर में 24 घंटे में डेढ़ लाख से ज्यादा केस

327 मरीजों की मौत, संक्रमण दर 10 प्रतिशत से ज्यादा

नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण का प्रकोप कम निरंतर तेज हो रहा है। पिछले 24 घंटे में डेढ़ लाख से ज्यादा मरीज मिलने से खराब हालात का अनुमान लगाना संभव है। इस बीच 327 मरीजों की मौत भी हुई है। इसके अलावा कोरोना संक्रमण दर 10 फीसदी से अधिक हो चुकी है। महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल में कोरोना का प्रकोप सबसे ज्यादा है। उधर, दिल्ली में लॉक डाउन की संभावना से सीएम केजरीवाल ने फिलहाल इंकार कर दिया है। देश में कोरोना संक्रमण की तरफ एक बार फिर तेज हो गई है।

कुछ विशेषज्ञों का मानना है कि कोरोना की तीसरी लहर ने दस्तक दे दी है। अगले कुछ सप्ताह बेहद कठिन हैं। ऐसे में नागरिकों को बेहद संभल कर रहने की जरूरत है। पिछले 24 घंटे में देशभर में 1 लाख 59 हजार 632 कोरोना मरीज मिले हैं। तदुपरांत सक्रिय कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5, लाख 90 हजार 611 हो गई है। 24 घंटे के भीतर 327 नागरिकों की मौत भी कोरोना के कारण हुई है। जबकि 40 हजार 863 मरीज स्वस्थ हुए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक भारत में संक्रमण दर 10 फीसद के पार जा चुकी है। रविवार को संक्रमण दर 10.21 प्रतिशत दर्ज की गई। वहीं, महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल में कोरोना संक्रमण ने सबसे ज्यादा हालात खराब कर रखे हैं।

महाराष्ट्र के बाद पश्चिम बंगाल में कोरोना का प्रकोप सर्वाधिक है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पश्चिम बंगाल में वर्तमान में 51 हजार 384 कोरोना पॉजिटिव मरीज हैं, जो देश के 10.88 प्रतिशत केस हैं। उधर, महाराष्ट्र में 1 लाख 45 हजार 198 सक्रिय केस हैं। देश में कोरोना का ओमिक्रॉन वैरिएंट भी पांव पसार रहा है। ओमिक्रॉन के अब तक 3623 मामले प्रकाश में आए हैं। उधर, दिल्ली में लॉक डाउन को लेकर केजरीवाल सरकार ने स्थिति साफ कर दी है। सीएम केजरीवाल ने कहा है कि दिल्ली में अभी लॉक डाउन नहीं लगाया जाएगा।