पार्षद ने किया नाली व सड़क निर्माण कार्य का शुभारंभ

गाजियाबाद। वैशाली सेक्टर-1 बुध विहार में नाली निर्माण एवं इंटरलॉकिंग टायल सड़क निर्माण कार्य का पार्षद ने नारियल फोड़कर शुभारंभ किया। रविवार को बुध विहार में वार्ड 72 के पार्षद एवं नगर निगम कार्यकारिणी सदस्य मनोज गोयल ने 14  लाख रूपए की लागत से निर्माण कार्य का शुभांरभ किया। पार्षद मनोज गोयल ने कहा कि जल्द ही जलनिकासी व पेयजल समस्या का समाधान हो जाएगा। बुध विहार की सड़क की हालत बरसों से खराब है। इस दौरान मोहल्ले में शादी विवाह के मौके पर लोगों को जहां भारी दिक्कत का सामना करना पड़ता है। विशेषकर बारिश के दिनों में तो उक्त मार्ग पर चलना खतरे को दावत देने जैसा है। सड़क निर्माण को लेकर नागरिक काफी दिनों मांग कर रहे थे। पार्षद ने बताया कि पिछले 20 वर्षो से बुध विहार कोई निर्माण कार्र्य नही किया गया था। जिस कारण यहां के लोग गंदगी में रहने को मजबूर थे।
पूर्र्व में सीवर डालने का काम किया गया था। निर्माण कार्र्य होने से क्षेत्र के लोगों को इसका लाभ मिलेगा। निर्माण कार्य से जनता में बहुत खुशी है। क्षेत्र के लोगों ने पार्षद का फूल की माला पहनाकर आभार व्यक्त किया। इस दौरान अवधेश कटिहार, विनोद कुमार, शुभम सिंह, रमेश भारती, आनंदपाल, रंजीत सैनी, हरपाल, रंजीत सिंह, शिशुपाल शर्मा, प्यारेलाल ,प्रदीप माला, माया देवी, गुड्डी, मंजू , शकुंतला, सिकंदर, मोहन, गोविंदा, गणेश, रामदास, मदन मास्टर सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। वहीं वैशाली सेक्टर-1 में पार्षद मनोज गोयल ने प्लॉट नंबर 301 के सामने वाले पार्क में पौधा रोपित किया। पार्षद ने बताया गर्मी बढऩे के साथ ही पार्को से हरियाली गायब हो रही है। पार्को में पहले से ही हरियाली कम होने से लोग परेशान हैं। ऐसे में बढ़ते तापमान के बीच हरियाली के अभाव के बीच लोगों की नजरें हरे-भरे पेड़-पौधों को तलाश कर रही हैं। पेड़-पौधे तो दूर इन पार्को में दूर तक घास भी दिखाई नहीं देती। इसलिए पार्क में पौधे रोपित किए और सभी से पौधे रोपित करने के साथ ही उनकी देखभाल करने का भी संकल्प लिया गया है। इस दौरान भूपेंद्र, छोटेलाल ,सुभाष शर्मा, अवधेश कटिहार,शुभम सिंह, केएल शर्मा, शिव शंकर उपाध्याय, पहलाद सिंह, पीके तुली, एसके दुबे, प्रदीप सिसोदिया, मुकेश बीजी सिंह, दिनेश शर्मा, कुंवर सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।