हरिवंश फिर बनेंगे राज्यसभा के उप-सभापति ?

– राज्य सभा उप-सभापति चुनाव : एनडीए प्रत्याशी ने पर्चा भरा
-14 सितम्बर को सदन में रहेंगे भाजपा के सभी सांसद

उदय भूमि ब्यूरो
नई दिल्ली। राज्य सभा में नए उप-सभापति के चयन के लिए चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है। इस पद पर 14 सितंबर को चुनाव होना है। ऐसे में नामांकन प्रक्रिया आरंभ हो गई है। एनडीए सरकार ने जनता दल (यू) के सांसद हरिवंश को प्रत्याशी बनाया है। उन्होंने बुधवार को उप-सभापति चुनाव के पद के लिए नामांकन कर दिया। उधर, भाजपा ने अपने सभी राज्य सभा सांसदों को व्हिप जारी कर 14 सितम्बर को सदन में उपस्थिति रहने के निर्देश दिए हैं। राज्य सभा सांसद हरिवंश पहले भी राज्य सभा में उप-सभापति पद की जिम्मेदारी निभा चुके हैं। उनका राज्यसभा कार्यकाल समाप्त होने के कारण जगह खाली हुई थी, मगर अब वह दोबारा चुनकर आ गए हैं। इसके बाद पुन: उन्हें एनडीए ने उम्मीदवार बनाया है। उन्होंने बुधवार को उप-सभापति पद के लिए नामांकन भी कर दिया। सांसद हरिवंश के नामांकन में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान प्रस्तावक हैं। जबकि थावरचंद गहलोत और नरेश गुजराल समर्थक हैं। भाजपा ने इस चुनाव के मद्देनजर अपने सभी राज्यसभा सांसदों के लिए व्हिप जारी किया है। भाजप ने सभी सांसदों से 14 सितंबर को पूरे समय सदन में रहने को कहा है। हालांकि संख्याबल में एनडीए का पलड़ा भारी है, मगर खबर मिली है कि कांग्रेस फिर भी सांकेतिक मुकाबला करना चाहती है। कांग्रेस ऐलान कर चुकी है कि वह अन्य विपक्षी दलों के साथ मिलकर सांकेतिक टक्कर देगी। इसके लिए डीएमके के तिरुची शिवा को विपक्ष का साझा उम्मीदवार बनाया जा रहा है। तिरुची शिवा भी जल्द नामांकन करेंगे।