4 दिवसीय काठमांडू दौरे पर पहुंचे अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री

-राष्ट्रीय महामंत्री तरुण मिश्र ने की श्री पशुपतिनाथ मंदिर में बाबा के दर्शन

काठमांडू। अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री एवं दधिमथी गौ सेवा नेपाल के अंतरराष्ट्रीय संरक्षक तरुण मिश्र नेपाल की राजधानी काठमांडू के चार दिवसीय दौरे के तीसरे दिन शुक्रवार को श्री पशुपतिनाथ मंदिर में बाबा के भव्य दर्शन किए। बाबा के दर्शन करने के उपरांत श्री पशुपति क्षेत्रीय विकास न्यास के प्रवक्ता रेवती रमण अधिकारी भी उपस्थित रहे। तदुपरांत वह दधिमथी गौ सेवा द्वारा संचालित गौशाला पहुंचे। जहां गायों की सेवा की। गौशाला में गौवंश को लेकर की गई व्यवस्थाओं पर प्रसन्नता जाहिर की गई। इस दौरान तरुण मिश्र के साथ दधिमथी गौ सेवा नेपाल के संस्थापक नवरत्न शर्मा दधिची एवं पूर्व अध्यक्ष अनिल शर्मा से विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। इस दौरान उन्होंने अपनी यात्रा के दौरान प्रबुद्ध प्रकोष्ठ के संयोजक संविदा शास्त्री, अर्जुन प्रसाद बास्तोला से भी मुलाकात की।

अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री तरुण मिश्र पूर्व में भी कई बार नेपाल की राजधानी काठमांडू का दौरा कर चुके है। प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा की नेपाली कांग्रेस के नेतृत्व वाली पांच पार्टियों का गठबंधन 275 सदस्यीय प्रतिनिधि सभा में 136 सीटें हासिल करने के बाद बहुमत से दो सीट दूर है। जिसको लेकर कयास लगाया जा रहा है कि नेपाल में इस बार गठबधंन की सरकार बन सकती है और अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री एवं दधिमथी गौ सेवा नेपाल के अंतरराष्ट्रीय संरक्षक तरुण मिश्र के दौरे को भी इस बार बहुत ही महत्वपूर्ण माना जा रहा है। हालांकि पूर्व में भी अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री एवं दधिमथी गौ सेवा नेपाल के अंतरराष्ट्रीय संरक्षक तरुण मिश्र नेपाल-भारत संबंधों के अलावा दोनों देश में ब्राह्मण समाज की स्थिति को लेकर प्रधानमंत्री एवं राष्ट्रपति से मुलाकात कर चुके है। गौरतलब हो कि तरुण मिश्र ब्राह्मण बोर्ड गठन को लेकर कई कई देशों का भ्रमण कर चुके है।