नेपाल के पीएम से मिलेंगे ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री

-पांच दिवसीय दौरे के तीसरे दिन कई दिग्गज नेताओं से की मुलाकात

नई दिल्ली। अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री तरूण मिश्र ने गुरुवार को नेपाल में 5 दिवसीय यात्रा के तीसरे दिन सांसद एवं पूर्व मंत्री अनिल कुमार झा से मुलाकात की। इस दौरान अनिल कुमार के साथ नेपाल के मौजूदा राजनीतिक हालात पर चर्चा की गई। इसके बाद काठमांडू में जनता समाजवादी पार्टी नेपाल के प्रभावशाली युवा नेता तथा प्रदेश-2 के सांसद उपेंद्र महतो के साथ मधेश एवं नेपाल की राजनीति पर गंभीर चर्चा की गई। नेपाल में कम उम्र के प्रभावशाली नेता उपेंद्र महतो की अलग पहचान है। 40 वर्षीय उपेंद्र का नेपाल की राजनीति में काफी दखल है। अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री तरूण मिश्र ने नेपाल के पूर्व मंत्री अनिल कुमार और युवा नेता उपेंद्र महतो के साथ ब्राह्मण समाज के उत्थान का मुद्दा भी उठाया है। उन्होंने कहा कि भारत और नेपाल के मैत्रीपूर्ण संबंध से समूची दुनिया वाकिफ है। यह संबंध और प्रागण होने चाहिए। ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री तरूण मिश्र शुक्रवार को नेपाल के प्रधानमंत्री के साथ मुलाकात करेंगे। नेपाल के प्रधानमंत्री के समक्ष वह विभिन्न मुद्दों को रखकर चर्चा करेंगे।
बता दें कि अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री तरूण मिश्र नेपाल की राजधानी काठमांडू में 5 दिवसीय दौरे पर हैं। इस दौरान वह ब्राह्मण समाज के उत्थान के लिए विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं से मुलाकात कर रहे है। नेपाल में ब्राह्मण महासभा के क्रिया-कलापों को आगे बढ़ाने का भी भरसक प्रयास किया जा रहा है। ब्राह्म्मण समाज के उत्थान के लिए अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा द्वारा सकारात्मक कदम उठाए जा रहे हैं।