अब सिर्फ बीस मिनट में कोरोना की जांच, देश की पहली टेस्ट किट तैयार

उदय भूमि ब्यूरो
नई दिल्ली। भारत में कोविड-19 (कोरोना वायरस) की बढ़ती रफ्तार के बीच अच्छी खबर मिली है। देश की पहली रैपिड टेस्ट किट तैयार हो गई है। इस किट के इस्तेमाल से सिर्फ बीस मिनट के भीतर परिणाम सामने आ जाएगा। दिल्ली की फार्मा कंपनी को यह किट बनाने में सफलता मिली है। इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) ने भी टेस्ट किट को परफेक्ट माना है। किट की कीमत भी ज्यादा नहीं है। फार्मा कंपनी आस्कर मेडिकल ने यह टेस्ट किट तैयार की है। जिसे देश की फस्र्ट ऑफिशियल प्वाइंट ऑफ केयर (पीओसी) रैपिड टेस्ट किट माना जा रहा है। यह कंपनी गर्भावस्था जांच किट, एचआईवी एड्स, मलेरिया और डेंगू के लिए पीओसी डायग्नोस्टिक किट भी तैयार करती है। फार्मा कंपनी का दावा है कि किट के जरिए महज बीस मिनट में यह मालूम पड़ सकेगा कि कोरोना है अथवा नहीं। कोरोना जांच के लिए अंगुली से ब्लड का नमूना लिया जाएगा। कंपनी सितंबर तक 2 लाख किट लॉन्च कर सकती है। देश में एंटी बॉडी की जांच के लिए फिलहाल स्टैंडर्ड क्यू कोविड-19 एजी का प्रयोग हो रहा है। जिसका परिणाम आने में 24 घंटे का वक्त लगता है। यह टेस्ट शरीर के भीतर एंटी बॉडी का पता करता है, जिनमें संक्रमण होता है, उनके शरीर में एंटी बॉडी बनने लगता है। नई जांच किट के आने पर देशभर में कोरोना की जांच को रफ्तार मिलेगी। साथ रिजल्ट भी कम से कम समय में मिल सकेगा। उधरख् अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) दिल्ली के विशेषज्ञों ने आगाह किया है कि कोविड-19 न सिर्फ फेफड़े को बल्कि करीब शरीब के सभी अंगों को प्रभावित कर सकता है। ऐसे में वायरस के प्रति सावधानी बरतने की जरूरत है। बता दें कि चीन के वुहान से दुनियाभर में फैले इस वायरस के कारण अब तक कई लाख नागरिकों की मौत हो चुकी है।