अमरनाथ यात्रा की तैयारियां जोरों पर, यात्रियों के लिए आरएफआईडी टैग अनिवार्य

नई दिल्ली। अमरनाथ यात्रा की तैयारियां शुरू हो गई हैं। अमरनाथ यात्रा पर जाने की तैयारी में जुटे यात्रियों के लिए महत्वपूर्ण खबर है। प्रत्येक यात्री के लिए आरएफआईडी टैग अनिवार्य कर दिया गया है। बगैर आरएफआईडी टैग के कोई यात्री अमरनाथ नहीं जा पाएगा। इस टैग के जरिए तीर्थयात्रियों की पोजिशन ट्रेक की जाएगी। सुरक्षा की दृष्टि से यह निर्णय लिया गया है। जम्मू-कश्मीर में अमरनाथ यात्रा पर प्रतिवर्ष देशभर से बड़ी संख्या में तीर्थयात्री पहुंचते हैं। यह यात्रा 2 मुख्य मार्गों से शुरू होती है। इसमें बालटाल और पहलगाम शामिल हैं। अमरनाथ श्राइन बोर्ड ने इस वर्ष भी यात्रा को लेकर जरूरी तैयारियां शुरू कर दी हैं।

इस बीच तीर्थयात्रियों की सुरक्षा के लिहाज से महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। प्रत्येक यात्री के लिए आरएफआईडी टैग अनिवार्य कर दिया गया है। बगैर आरएफआईडी टैग के किसी यात्री को अमरनाथ यात्रा में शामिल होने की अनुमति नहीं मिलेगी। श्री अमरनाथजी श्राइन बोर्ड के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) नीतीशवार कुमार का कहना है कि श्राइन बोर्ड ने इस साल आरएफआईडी टैग की प्रणाली आरंभ की है। इस टैग के साथ हर तीर्थयात्री की पोजिशन ट्रेक की जा सकेगी। उन्होंने बताया कि स्थानीय व्यापारी भी आरएफआईडी टैग ले रहे हैं।

जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने शुक्रवार को अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा के संबंध में समीक्षा बैठक की थी। उन्होंने तीर्थयात्रा को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने को सभी एजेंसियों को आपस में बेहतर तालमेल बनाकर रखने को कहा। पुलिस मुख्यालय में अमरनाथ यात्रा को लेकर पुलिस, सेना और केंद्रीय सशस्त्र अर्धसैनिक बलों के अधिकारियों की हाई लेवल मीटिंग की। बैठक में यात्री शिविर में सुरक्षा, संचार नेटवर्क, राष्ट्रीय राजमार्ग और दूसरी सड़कों पर यातायात प्रबंधन के नियम, वाहन पार्किंग और बालटाल और पहलगाम के दोनों रास्तों पर सुरक्षा बलों की तैनाती आदि पर विचार-विमर्श किया गया।