15 अक्तूबर के बाद अनलॉक होंगे स्कूल-कॉलेज

उत्तर प्रदेश सरकार ने जारी की नई गाइड लाइन

क्लास अटेंड करने को अभिभावकों की सहमति जरूरी

उदय भूमि ब्यूरो
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में विद्यार्थियों और अभिभावकों के लिए महत्वपूर्ण खबर है। सूबे में 15 अक्तूबर के बाद चरणबद्ध तरीके से सभी स्कूल-कॉलेज अनलॉक कर दिए जाएंगे। इसके पहले स्कूल प्रबंधन को सरकारी तंत्र के साथ विचार-विमर्श करना होगा। बच्चों को सिर्फ अभिभावकों की अनुमति पर क्लास अटेंड कराई जाएगी। कोई भी स्कूल प्रबंधन मनमर्जी से बच्चों को नहीं बुलाएगा। कोविड-19 (कोरोना वायरस) के कारण उत्तर प्रदेश में मार्च-2020 से स्कूल-कॉलेज बंद पड़े हैं। ऐसे में बच्चों को ऑनलाइन कक्षाओं के सहारे पढ़ाई करनी पड़ रही है। केंद्रीय गृह मंत्रालय की एडवाइजरी को ध्यान में रखकर उप्र सरकार ने स्कूल-कॉलेजों को खोलने के संबंध में नई गाइड लाइन जारी की है। इसके तहत सभी स्कूल-कॉलेज 15 अक्तूबर के बाद चरणबद्ध तरीके से खोले जा सकेंगे। स्वैच्छिक रूप से क्लास में शामिल होने वाले बच्चों को अनुमति दी जाएगी। इसके लिए अभिभावक की लिखित सहमति जरूरी होगी। इसके अलावा 15 अक्तूबर से स्वीमिंग पूल भी खोलने की अनुमति मिल गई है। कंटेनमेंट जोन के बाहर सिनेमा हॉल थिएटर, मल्टीप्लेक्स को अपने निर्धारित दर्शकों को बैठने की क्षमता से अधिकतम 50 प्रतिशत दर्शकों के बैठने की अनुमति होगी। सूबे के मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी ने इस संबंध में सभी मंडलों के कमिश्नर, जिलाधिकारी, पुलिस कप्तानों को पत्र भेजकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं। पत्र में कहा गया है कि गृह मंत्रालय, भारत सरकार ने 30 सितंबर को कोविड-19 को देखकर गतिविधियों को पुन: आरंभ करने के दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। इसके अतिरिक्त महाविद्यालयों और उच्च शिक्षा संस्थानों के खोलने के समय का निर्धारण उच्च शिक्षा विभाग, शिक्षा मंत्रालय भारतय सरकार द्वारा भारत सरकार की सहमति और वर्तमान स्थिति का आंकलन कर किया जाएगा। ऑनलाइन क्लासेज को प्राथमिकता दी जाएगी। सभी स्कूल प्रबंधन को जिला प्रशासन के साथ मीटिंग करनी होगी। बता दें कि इसके पहले 5 अक्तूबर से स्कूल-कॉलेज खुलने की बात सामने आई थी।