कश्मीर में 24 घंटे के भीतर दूसरा आतंकी हमला, सर्च ऑपरेशन शुरू

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर की फिजां को खराब करने की आतंकी कोशिशें रूक नहीं रही हैं। कश्मीर में पिछले 24 घंटे के भीतर आतंकवादियों ने दूसरी बार सुरक्षा बलों को निशाना बनाया है। गनीमत रही कि आतंकी हमले में कोई हताहत नहीं हो सका। हमले के बाद सुरक्षा बलों ने सर्च अभियान छेड़ दिया है। फरार आतंकियों की सरगर्मी से तलाश की जा रही है। जानकारी के मुताबिक दक्षिण कश्मीर के शोपियां जनपद के हरपोरा बटागुंड क्षेत्र में मंगलवार को आतंकी हमला किया गया। कुछ आतंकियों ने अल्पसंख्यक सुरक्षा गार्ड की हत्या का प्रयास किया।

हालांकि सुरक्षा गार्ड इस हमले में बाल-बाल बच गया। हमला करने के बाद हमलावर रफूचक्कर हो गए। घटना की सूचना मिलने पर एसओजी, सेना व सीआरपीएफ के जवानों ने पूरे क्षेत्र की घेराबंदी कर आतंकियों की तलाश आरंभ कर दी। पुलिस ने बताया कि आतंकी हमले के दौरान सुरक्षा गार्ड काफी दूरी पर था, जिस कारण गार्ड की जान बच गई। सुरक्षा गार्ड ने भी जवाबी फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग होने पर हमलावर फरार हो गए। इस बीच गोलीबारी की आवाज सुनकर एसओजी, सेना और सीआरपीएफ का संयुक्त दल आनन-फज्ञनन में घटनास्थल पर पहुंच गया।

आतंकियों की गिरफ्तारी के लिए सर्च आॅपरेशन चलाया गया है। सनद रहे कि इससे पहले 18 अप्रैल को आतंकियों ने दक्षिण कश्मीर के पुलवामा में रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (आरपीएफ) के 2 निहत्थे पुलिस कर्मियों पर पीछे से हमला कर दिया था। हमले में हेड कांस्टेबल बलिदान और असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर गंभीर रूप से घायल हो गए थे। सुरक्षा बलों ने आतंकियों को पकड़ने के लिए पूरे क्षेत्र में तलाशी अभियान भी छेड़ा था, मगर फरार आतंकी हाथ नहीं आ पाए थे।