यूपी में गाजियाबाद दूसरे स्थान पर शराब की रिकॉर्ड तोड़ बिक्री हो रही है

-पिछले साल के मुकाबले 425 करोड़ की अधिक शराब बिकी

गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश सरकार की माली हालत को पटरी पर रखने में जनपद गाजियाबाद महत्वपूर्ण रोल अदा कर रहा है। गाजियाबाद में शराब की रिकॉर्ड तोड़ बिक्री हो रही है। इससे सरकार का खजाना भर रहा है। जनपद में देशी, विदेशी और बीयर की कुल पांच सौ शराब की दुकान हैं। शराब बिक्री की एवज में यूपी सरकार को राजस्व उपलब्ध कराने के मामले में गाजियाबाद दूसरे नंबर पर है। यानी सरकार के खजाने को भरने में गाजियाबाद के पियक्कड़ों की अह्म भूमिका है। जनपद में शराब की रिकॉर्ड तोड़ बिक्री और राजस्व की प्राप्ति में आबकारी विभाग के रोल को कतई नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है। प्रदेश में बीयर की बिक्री में जिला दूसरे स्थान पर है। जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में विभाग नए-नए कीर्तिमान स्थापित करता नजर आ रहा है। यूपी सरकार ने गाजियाबाद से 1485.5 करोड़ रुपये का आबकारी राजस्व वसूली का लक्ष्य निर्धारित किया था, जिसमें 1474.18 करोड़ की बिक्री हुई। शासन द्वारा निर्धारित लक्ष्य 1485.5 करोड़ के सापेक्ष 1474.18 करोड़ की बिक्री हुई है। यूपी के आबकारी रेवन्यू में गाजियाबाद दूसरे स्थान पर है। जबकि राजधानी लखनऊ का स्थान 56 नंबर पर है। आबकारी राजस्व की दृष्टि से नोएडा 7वें स्थान पर है। गाजियाबाद जनपद में अप्रैल 2021 से लेकर मार्च 2022 तक 1474.18 करोड़ की शराब की बिक्री हुई है। जबकि अप्रैल 2020 से लेकर मार्च 2021 के बीच 1,059 करोड़ की शराब बिकी थी। यानि इस साल 425 करोड़ की अधिक शराब की बिक्री दर्ज की गई है। गाजियाबाद में शराब की बिक्री में उछाल आने के पीछे कई कारण हैं। मुख्य कारण अवैध शराब के निर्माण, बिक्री एवं परिवहन पर सख्ती से रोक लगना है। आबकारी निरीक्षकों की टीमें निरंतर लगातार छापामार कार्रवाई कर तस्करों के मंसूबों पर पानी फेर रही हैं। इसके अलावा दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर सघन चैकिंग के साथ निगरानी की जा रही है। इसका असर यह है कि दिल्ली और हरियाणा से अवैध शराब की गाजियाबाद में आमद ना के बराबर रह गई है।

आंकड़ों में शराब की बिक्री
अप्रैल 2020 से मार्च तक 2021 जनपद गाजियाबाद में कुल 12186177 लीटर शराब की बिक्री हुई थी। इसमें 9032858 बोतल और 16010687 केन बिक्री थीं। जबकि अप्रैल 2021 से मार्च 2022 तक कुल 16490024 लीटर शराब की बिक्री दर्ज की गई है। इसमें13018371 बोतल और 28800961 केन शामिल हैं।

बढ़ेगा राजस्व लक्ष्य

DEO-Rakesh-Kumar-Singh
राकेश कुमार सिंह
जिला आबकारी अधिकारी

पिछले वर्ष की तुलना में चालू वित्त वर्ष में सबसे अधिक बीयर की बिक्री में 79.89 प्रतिशत का उछाल आया है। विदेशी शराब की बिक्री में 44.12 और देशी शराब की बिक्री में 35.32 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है। शासन स्तर से आबकारी राजस्व का लक्ष्य बढ़ाने की तैयारी की जा रही है। शराब तस्करों के खिलाफ निरंतर कार्रवाई जारी रहेगी। तस्करों का नेटवर्क तोडऩे में विभाग को कामयाबी मिल रही है। इसके अलावा लाइसेंसशुदा शराब की दुकानों पर चेकिंग के जरिए नियमों का पालन कराया जा रहा है। टीम वर्क से काम होने के कारण परिणाम भी सकारात्मक आ रहे हैं। शासन द्वारा राजस्व के निर्धारित लक्ष्य को पूरा करने के लिए विभाग किसी प्रकार की कोताही नहीं बरतेगा।
राकेश कुमार सिंह
जिला आबकारी अधिकारी, गाजियाबाद।