सिविल सेवा परीक्षा में यूपी की श्रुति शर्मा का डंका, टॉपर आने पर पीएम ने भी बधाई दी

नई दिल्ली। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने सिविल सेवा परीक्षा-2021 के अंतिम परिणाम सोमवार को घोषित कर दिए। इसके साथ अभ्यर्थियों का इंतजार भी समाप्त हो गया। सिविल सेवा परीक्षा में यूपी की श्रुति शर्मा ने टॉप किया है। नतीजे घोषित होने के बाद श्रुति की खुशियों का कोई ठिकाना नहीं रहा। उन्हें बधाई देने का सिलसिला चल पड़ा। खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी श्रुति शर्मा को इस कामयाबी के लिए बधाई दी है। पीएम मोदी ने परीक्षा में सफल सभी अभ्यर्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की है। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने सिविल सेवा परीक्षा-2021 का अंतिम परिणाम घोषित कर दिया है।

इस बार कुल 685 अभ्यर्थियों ने यह परीक्षा उत्तीर्ण की है। उत्तर प्रदेश के बिजनौर की श्रुति शर्मा ने इस परीक्षा में पहला स्थान स्थान पाया है। श्रुति ने दिल्ली में अपनी पढ़ाई पूरी की है। वह इतिहास की छात्रा हैं। वह 2 वर्ष से जामिया में आरसीए से कोचिंग कर रहीं थी। उधर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिविल सेवा परीक्षा-2021 में सफल घोषित अभ्यर्थियों को बधाई दी है। पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि उन सभी को बधाई जिन्होंने सिविल सेवा (मुख्य) परीक्षा-2021 को उत्तीर्ण किया है। इन युवाओं को मेरी शुभकामनाएं जो भारत की विकास यात्रा के एक महत्वपूर्ण समय में अपने प्रशासनिक करियर की शुरूआत कर रहे हैं, जब हम आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं।

सिविल सेवा परीक्षा 2021 के टॉपर
श्रुति शर्मा
अंकिता अग्रवाल
गामिनी सिंगला
ऐश्वर्य वर्मा
उत्कर्ष द्विवेदी
यक्ष चौधरी
सम्यक एस जैन
इशिता राठी
प्रीतम कुमार
हरकीरत सिंह रंधावा।