कोरोना के खिलाफ जंग में वैक्सीन कारगार हथियार: डॉ. पवन कुमारी

-निशुल्क वैक्सीनेशन शिविर का आयोजन

गाजियाबाद। गोल मार्किट व्यापारी वेलफेयर एसोसिएशन घंटाघर व भोले की फौज 1008 भोले सेवा समिति द्वारा मंगलवार को वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया गया। कैंप का शुभांरभ सीनियर मेडिकल ऑफिसर डॉ. पवन कुमारी ने किया। कैंप में सैकड़ो लोगों ने पहुंचकर कोरोनारोधी टीका लगवाया। टीकाकरण के लिए आए लोगों को जागरूक करते हुए डॉ. पवन कुमारी ने कहा कोरोना वायरस के खिलाफ टीकाकरण अभियान तेज गति से चल रहा है। कोरोना महामारी से बचाव के लिए टीकाकरण ही सबसे कारगर तरीका माना गया है। अभियान सबको वैक्सीन मुफ्त वैक्सीन के रास्ते पर तेजी के साथ आगे बढ़ रहा है। कोरोना महामारी के खिलाफ भारत की लड़ाई मजबूत हो रही है। हर महीने टीकाकरण का दायरा बढ़ रहा है। इससे महामारी को खत्म करने में कोरोना के खिलाफ लड़ाई में और तेजी आएगी। उन्होंने बताया कि कोरोना की दूसरी लहर बीते दिनों की अपेक्षा ज्यादा तेजी से और अधिक संख्या में लोगों को संक्रमित किया है। लेकिन घबराने के बजाए अगर हमलोग ध्यान दें तो कोविड से आमजन पूरी तरह सुरक्षित रह सकते हैं। कोविड संक्रमित व्यक्ति या प्रभावित क्षेत्र में जाने से परहेज करें लोग। ताकि, इसके चेन को तोड़ा जा सके। घर के बाहर आवश्यकता पडऩे पर ही निकलें। मास्क और सैनिटाइजर का प्रयोग करते रहे। कोविड के लक्षण दिखने पर अस्पताल जाकर तुरंत जांच कराएं। पॉजिटिव रिपोर्ट आने पर तुरंत अपने स्वजनों से अलग आइसोलेट हो जाएं। चिकित्सकों के अनुसार सभी आवश्यक दवा लें। प्रथम डोज लेने के बाद दुसरी डोज भी समय पर लगवाएं। इस दौरान डॉ. पवन कुमारी को समिति के लोगों ने स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मन्नित किया। इस मौके पर राकेश बवेजा वरिष्ठ महामंत्री प्रधान गोल मार्किट व्यापारी वेलफेयर एसोसिएशन घंटाघर मौजूद रहे।