कडी सुरक्षा के बीच मतदाताओं ने डाले वोट, 3 दिसंबर को मेरठ में होगा भाग्य का फैसला

शांतिपूर्ण रहा मतदान, पुलिस-प्रशासन ने ली राहत की सांस

एमएलसी चुनाव में मतदाताओं का दिखा जोश

गाजियाबाद। शिक्षक एवं एमएलसी चुनाव के अंतर्गत मंगलवार सुबह 8 बजे मतदान शुरू हुआ। जनपद में 11 मतदान केंद्रों पर मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। वही इस मौके पर पुलिस प्रशासन भी बेहद चुस्त दुरुस्त दिखाई दिया जहां सोशल डिस्टेंसिंग मास्क सैनिटाइजर आदि सहित सरकारी गाइडलाइन का सख्ती के साथ पालन कराया गया। 60,716 मतदाता प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला मतदाताओं ने किया।
इंग्राम स्थित मतदान केंद्र में मौजूद उप जिला निर्वाचन अधिकारी यशवर्धन श्रीवास्तव ने बताया कि मतदान के दौरान कोविड गाइड लाइन का पूरी तरह से पालन किया जा रहा है। एमएलसी चुनाव में शिक्षक सीट के लिए 15 उम्मीदवार मैदान में हैं। वहीं,स्नातक सीट के लिए मेरठ खंड क्षेत्र से 30 उम्मीदवार समेत कुल 45 दिग्गज चुनाव मैदान में है। इनके भाग्य का फैसला पेटियों में बंद हो गया।

11 पोलिंग सेंटरों पर 59 पोलिंग स्थल है। स्नातक में 53 हजार 865 मतदाता और शिक्षक में 6051 मतदाता है। कुल 45 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है। स्नातक सीट के लिए मेरठ से सबसे ज्यादा उम्मीदवार हैं, इसके बाद शिक्षक सीट सहारनपुर से सबसे ज्यादा उम्मीदवार हैं। सभी मतदान केंद्रों पर सैनिटाइजर,सोशल डिस्टेंस, मास्क सहित सभी आवश्यक उपाय किए जा रहे हैं। साथ ही ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी इस बात का खास ख्याल रख रहे हैं कि कोविड-19 के संक्रमण को रोकने के लिए जारी सरकारी गाइडलाइन का शत-प्रतिशत पालन किया जाए।

वही मतदान स्थल पर किसी भी प्रकार का मोबाइल पेन आदि प्रतिबंधित है जिसके लिए मतदान स्थल के गेट पर ही पुलिस द्वारा कड़ी चेकिंग की जा रही है। इस दौरान महिला एवं पुरुष पुलिसकर्मियों की अलग-अलग टीमें लगाई गई हैं, जो कि प्रतिबंधित चीजों को गेट पर ही चेक कर सुनिश्चित कर रहे हैं कि प्रतिबंधित चीजें बूथ तक ना जा सके। गाजियाबाद से 6 स्नातक सीट उम्मीदवार मेरठ खंड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से उत्तर प्रदेश राज्य की विधान परिषद के लिए मैदान में हैं। जेकेजी इंटरनेशनल स्कूल के चेयरमैन जितेंद्र कुमार गौड़ कांग्रेस उम्मीदवार हैं। आरकेजीआईटी के चेयरमैन दिनेश गोयल भाजपा से स्नातक सीट उम्मीदवार हैं।

सपा ने अधिवक्ता शमशाद अली मैदान में हैं। निर्दलीय अजय गौतम, आशा राम निमेष, प्रिंस कंसल, श्रीभगवान शर्मा भी किस्मत आजमा रहे हैं। शिक्षक एमएलसी सीट के लिए गाजियाबाद से तीन उम्मीदवार हैं। भाजपा ने धूममानिकपुर दादरी गौतमबुद्धनगर के श्रीचंद शर्मा को उम्मीदवार बनाया है।

सपा ने अंबेडकर नगर के धर्मेंंद्र कुमार को टिकट दिया है। यहां पर शिक्षक एमएलसी सीट के पुराने दिग्गज ओमप्रकाश शर्मा निर्दलीय के रूप में मैदान में हैं। इनके अलावा सिहानी मेरठ रोड के डॉ. राजपाल त्यागी, मोदीनगर हरमुख पुरी के समीर कुमार व संजय नगर सेक्टर-23 बी-ब्लॉक निवासी ज्ञानप्रकाश गुप्ता भी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। इन सभी दिग्गजों का भाग्य पिटारे में बंद हो गया। आगामी 3 दिसंबर को मेरठ में इनके भाग्य का फैसला होगा। वही इस मौके पर मौजूद एसपी सिटी अभिषेक वर्मा ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा जारी गाइडलाइन का शत-प्रतिशत पालन कराने के लिए पुलिस प्रतिबंध है। मतदान केंद्रों की सुरक्षा सहित सभी पहलुओं पर बेहद गंभीरता से कार्य किया गया। कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की कोई सूचना नहीं मिली।

जिले में सभी बूथों पर मतदान पूर्णता शांतिपूर्वक सम्पन्न हुआ। इंग्राहम इंटर कॉलेज में सुबह से ही मतदान शुरू होकर शाम पांच बजे समाप्त हुआ। यहां स्नातक सीट के लिए पांच एवं शिक्षक सीट के लिए एक कक्ष बनाया गया है। इंग्राहम इंटर कॉलेज में सुबह से ही एसपी सिटी अभिषेक वर्मा तमाम पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारियों के साथ व्यवस्था संभाले हुए हैं। प्रशासन की ओर से वोटिंग की वोडियोग्राफी कराई जा रही है। किसी भी मतदान केंद्र पर एक हजार से ज्यादा मतदाता नहीं थे। शहर में सबसे ज्यादा वोटरों की भीड़ इंग्राहम इंटर कॉलेज में ही देखी गई।

मेयर आश शर्मा से लेकर विधायक अजितपाल त्यागी,पूर्व सांसद नरेंद्र कश्यप, विधायक सुनील शर्मा, डॉ.मंजू सिवाच,भाजपा के वरिष्ठ नेता नरेंद्र कुमार गुप्ता नंदी,पूर्व मंत्री सतीश शर्मा, राज्यसभा सांसद अनिल अग्रवाल, प्रदीप गुप्ता, डॉ.सपना बंसल से लेकर प्रत्याशी दिनेश गोयल,जेके गौड़ ने मतदान केंद्रों पर अपने-अपने वोट डाले। वहीं,जिलाधिकारी डॉ.अजय शंकर पांडेय एवं एसएसपी कलानिधि नैथानी ने लोनी से लेकर इंग्राहम इंटर कॉलेज,राजकीय पॉलिटेक्निक आदि पोलिंग सेंटरों पर जायजा लिया।

कैलाशपति इंटर कॉलेज अर्थला पर हो रही स्नातक विधान परिषद की वोटों का प्रत्याशी दिनेश गोयल, महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा ,पार्षद मनोज गोयल, महानगर महामंत्री पप्पू पहलवान ने मौके पर जाकर जायजा लिया। मेरठ रोड पर जिला उद्योग केंद्र पर मुरादनगर विधायक अजीतपाल त्यागी ने अपनी पत्नी के साथ वोट डाला।

तहसील परिसर में भी सुबह से मतदाता उत्साह के साथ वोट डालने पहुंच रहे हैं। राज्यमंत्री अतुल गर्ग सुबह तहसील में मतदान कराने पहुंचे। उन्होंने भाजपा के बूथ पर बैठकर व्यवस्था संभाली। पार्षद सुनील यादव, सपा के महानगर अध्यक्ष राहुल चौधरी, भाजपा नेता यशवीर सिंह नागर ने तहसील में वोट डाला। मतदान कक्ष में वोटिंग करा रहे अधिकारी दस्ताने पहनकर मतदाताओं से वोट करा रहे हैं, साथ ही मास्क के बिना भी कक्ष में एंट्री नहीं थी। मतदान कक्ष में ही मतदाताओं को बैलेट पेपर पर निशान लगाने के लिए पेन उपलब्ध कराया गया। साथ ही सभी मतदाताओं की थर्मल स्केनिंग के बाद ही उन्हें मतदान केंद्र में जाने की इजाजत दी गई।

जनपद गाजियाबाद में विकास खंड कार्यालय लोनी, कैलाशवती इंटर कॉलेज, जिला उद्योग केंद्र, राजकीय पोलिअेक्निक, इंग्राहम इंटर कॉलेज, नगर निगम सिटी जोन, तहसील कार्यालय, विकास खंड रजापुर, हंस इंटर कॉलेज मुरादनगर, साइंस एंड कॉमर्स कॉलेज मोदीनगर, विकास खंड कार्यालय भोजपुर में शांतिपूर्वक तरीके से मतदान सम्पन्न हुआ।
मोबाइल-बैग लेकर पहुंचे मतदाताओं को भेजा वापस
मतदान के दौरान कक्ष में मोबाइल फोन और बैग ले जाने की परमिशन नहीं थी। बड़ी संख्या में ऐसे लोग मतदान करने पहुंचे जो अपने साथ मोबाइल फोन और बैग लेकर आए थे। खासकर, महिलाओं मतदाताओं की संख्या अधिक थी जो मोबाइल फोन और बैग लेकर वोटिंग करने पहुंची थीं। ऐसे मतदाताओं को सुरक्षा में लगे कर्मचारियों ने पोलिंग बूथ के अंदर नहीं जाने दिया। मोबाइल और बैग लेकर पहुंचे मतदाता अपना सामान बाहर किसी व्यक्ति के पास रखकर दोबारा मतदान करने पहुंचे। बिना मोबाइल वोट देने दिया गया।
पहले मतदान, फिर बाकी सब काम
पहले मतदान, फिर बाकी सब काम, इस बात को वास्तव मे अमित सिंह निवासी सैन विहार, विजय नगर ने पूरा किया। मंगलवार को अमित सिंह का विवाह है, विवाह की रस्मों के बीच मतदान को वरीयता देते हुए अपने भाई बहन के साथ तहसील मतदान केन्द्र पर मेरठ खण्ड स्नातक विधान परिषद के चुनाव मे अपना वोट डाला। अपना मत देकर बाकी लोगों के लिये प्रेरणा के केन्द्र बने। अमित ने कहा मतदाता को जागरूक होना चाहिये, तभी सही व्यक्ति का चयन होगा और क्षेत्र का विकास होगा। वहीं भाजपा नेता एसपी सिंह ने अमित के इस कार्यो को देकर युवाओं को अमित से प्रेरणा लेने की बात कहीं।