24 घंटे संचालित वैक्सीनेशन सेंटर की शुरुआत

नोएडा में खुला देश का पहला केंद्र, जनता को राहत

नोएडा। देश के पहले 24 घंटे संचालित वैक्सीनेशन सेंटर व ड्राइव थ्रू वैक्सीनेशन सेंटर की नोएडा में शनिवार से शुरुआत हो गई। यह सेंटर नागरिकों को काफी राहत पहुंचाएगा। फेलिक्स अस्पताल सेक्टर-137 में स्थापित इस सेंटर का शुभारंभ जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने किया। सेंटर पर 18 वर्ष से ऊपर किसी भी आयु वर्ग के नागरिक पंजीकरण के आधार पर 900 रुपये देकर कोविशील्ड वैक्सीन लगवा सकेंगे। जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने कहा की प्रशासन का उद्देश्य नोएडा के प्रत्येक नागरिक को टीकाकरण करना है। अब तक 5 लाख से अधिक नागरिकों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है। 15 हजार से अधिक नागरिकों को प्रतिदिन वैक्सीन दी जा रही है। फेलिक्स अस्पताल में 24 घंटे वैक्सीनेशन की सुविधा उन नागरिकों को ध्यान में रखकर की गई है, जो काम में व्यस्त होने के कारण समय नहीं मिलने के कारण वैक्सीन नहीं लगवा पाते हैं। वैक्सीनेशन की शुरुआत से सेंटर पर भीड़ में कमी आएगी। इससे जो नागरिक भीड़ के कारण वैक्सीन नहीं लगवा रहे थे, वह भी अब वैक्सीन ले सकेंगे। 24 घंटे ड्राइव थ्रू के शुरू होने से वह लोग भी वैक्सीन के लिए आ सकेंगे, जिन्हें अब तक सेंटर जाते समय कोरोना होने का डर सता रहा था। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि सभी कोविन एप पर जाकर स्लाट बुक करें। इसके बाद ही सेंटर पर पहुंचे। फेलिक्स अस्पताल के डॉ. डीके गुप्ता ने कहा कि कोरोना मुक्त भारत के सपने के साथ कोरोना वैक्सीन के लिए आए नागरिकों को फिजिशियन, डेंटल, कार्डियोलाजी, फिजियोथेरेपी एवं डाइटीशियन का परामर्श निशुल्क दिया जाएगा। बेहतर काम के लिए जिलाधिकारी, सीएमओ और जिला टीकाकरण अधिकारी को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सीएमओ डॉ. दीपक ओहरी व जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. नीरज त्यागी आदि मौजूद रहे।