नाराज विद्युत अभियंताओं का कार्य बहिष्कार

नोएडा। उप्र राज्य विद्युत परिषद अभियंता संघ के सदस्यों ने शनिवार को विभिन्न मांगों के समर्थन में कार्य बहिष्कार कर विरोध प्रकट किया। कर्मचारी और अधिकारियों ने कार्य बहिष्कार कर उच्चाधिकारियों से मांगे पूरी करने की अपील की। इसके अलावा कारपोरेशन के चेयरमैन के रवैया पर आपत्ति जाहिर की गई। कार्य बहिष्कार के दौरान विद्युत आपूर्ति का भी ध्यान रखा गया। शहर में विद्युत निगम के कर्मचारियों और अधिकारियों ने कार्य बहिष्कार के दौरान नुक्कड़ सभाएं कर विरोध दर्ज कराया। सेक्टर-16 मुख्य अभियंता परिसर में कोविड-19 के नियमों को ध्यान में रखकर शनिवार शाम 4 से 5 बजे तक धरना-प्रदर्शन किया गया। उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत परिषद अभियंता संघ के पश्चिमांचल के सचिव के. के. सारस्वत और क्षेत्रीय सचिव अमित कुमार ने बताया कि नौकरी के दौरान काफी कर्मचारी व अभियंता की कोरोना से जान गई है। इससे उनके परिवार की स्थिति काफी नाजुक चल रही है परंतु विद्युत निगम के उच्चाधिकारियों को उनकी कोई चिंता नहीं है। एसोसिएशन ने नौकरी के दौरान जान गंवाने वाले कर्मचारियों और अभियंताओं के परिजनों को पचास लाख रुपये और नौकरी देने की मांग की है। इसके साथ ही उपचार की व्यवस्था कैशलैस करने की मांग की है। निगम के कर्मचारी व अधिकारियों को कोरोना यौद्धा मानते हुए सुविधाएं दी जाएं और टीकाकरण कराया जाए। उतराखंड व मध्य प्रदेश सरकार ने विद्युत निगमकर्मियों को कोरोना यौद्धा का दर्ज दिया हुआ है परंतु पावर कारपोरेशन उनकी समस्याओं की तरफ बिल्कुल भी ध्यान नहीं दे रहा है। उल्टा अभियंता संघ के पदाधिकारियों को डराने, धमकाने और कार्रवाई करने की धमकी दी जा रही है। इससे अभियंता संघ के सदस्यों में जबरदस्त रोष है। इस वजह से अभियंता व्हाटस-अप ग्रुप से लेफ्ट भी हो गए हैं।