संचालन से पहले नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के नाम जुड़ेगी उपलब्धि

बेस्ट इंफ्रास्ट्रक्चर अवार्ड-2022 देने का किया गया ऐलान

ग्रेटर नोएडा। संचालन से पहले देश-दुनिया में सुर्खियां बटोर चुके नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (जेवर) के नाम महत्वपूर्ण उपलब्धि जुडऩे जा रही है। नोएडा एयरपोर्ट का चयन बेस्ट इंफ्रास्ट्रक्चर अवार्ड-2022 के लिए किया गया है। द आर्किटेक्चरल रिव्यू ने यह सम्मान देने का ऐलान किया है। भविष्य की परियोजनाओं को ध्यान में रखकर यह अवार्ड दिया जाता है। दरअसल नोएडा एयरपोर्ट का डिजाइन स्थिरता के साथ यात्रियों को आराम भी देगा। इसके अलावा भविष्य की आवश्यकताओं को पूर्ण करेगा।

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (जेवर) ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट है। जिसे स्विस कंपनी ज्यूरिख इंटरनेशनल एयरपोर्ट एजी बना रही है। भारत में काम करने को गठित एसपीवी यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्रा.लि. एयरपोर्ट को मूर्त रूप दे रही है। द आर्किटेक्चरल रिव्यू ने फ्यूचर प्रोजेक्ट्स के लिए जेवर ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट को बेस्ट इंफ्रास्ट्रक्चर अवार्ड-2022 देने का ऐलान किया है। जल्द यह सम्मान दे दिया जाएगा। जेवर एयरपोर्ट कई मायनों में काफी अलग है। यह पूरी तरह से डिजिटल एयरपोर्ट होगा। टर्मिनल डिजाइन में इमारत के भीतर और आस-पास हरे रंग की कल्पना की गई है।

यात्री टर्मिनल का ले-आउट में डिजाइन भाषा, उच्च गुणवत्ता, ऊर्जा बचत आदि महत्वपूर्ण हैं। यह देश का पहला शून्य कार्बन उत्सर्जन एयरपोर्ट भी होगा। इसकी डिज़ाइन में स्थानीय वास्तुकला भी देखने को मिलेगी। टर्मिनल के केंद्रीय भाग में आंगन की आकृति नजर आएगी। इसके टर्मिनल फोरकोर्ट में वाराणसी और हरिद्वार के प्रसिद्ध घाटों की झलक देखने को मिलेगी। यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्रा.लि. के सीईओ क्रिस्टोफ श्नेलमैन ने कहा कि यह पुरस्कार मिलना सम्मान की बात है। डिजाइन को नॉर्डिक के निकट सहयोग से विकसित किया गया है। वह स्थिरता और बेहतर डिजाइन के साथ ग्राहकों की सुविधा को प्राथमिकता में रखते हैं।