2 साल में मिलेगी 6 नए पावर सब स्टेशनों की सौगात

एक हजार करोड़ रुपए खर्च करेगा ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण

ग्रेटर नोएडा। बिजली संकट से निपटने के लिए ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण ने गंभीरता दिखाई है। इसके तहत 6 नए पावर सब स्टेशन स्थापित करने का निर्णय लिया गया है। प्रस्तावित सब स्टेशन 132 केवी से 400 केवी क्षमता तक के होंगे। सब स्टेशनों को बनाने में लगभग 2 साल का वक्त लगेगा। इनके निर्माण पर एक हजार करोड़ रुपए खर्च होने का अनुमान है। उत्तर प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कारपोरेशन लिमिटेड को इस प्रोजेक्ट की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। नए सब स्टेशनों का निर्माण होने से भविष्य में नागरिकों को काफी सहुलियत मिल सकेगी। ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) नरेंद्र भूषण की अध्यक्षता में मंगलवार को आयोजित बैठक में नए पावर स्टेशनों की योजना पर विचार-विमर्श किया गया। बैठक में विकास प्राधिकरण के एसीईओ दीप चंद्र, जीएम (वित्त) एचपी वर्मा, जीएम (परियोजना) एके अरोड़ा, उत्तर प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कापोर्रेशन लिमिटेड के अधीक्षण अभियंता शैलेंद्र गौड़, अधिशासी अभियंता पुनीत गुप्ता, एनपीसीएल से एस गांगुली मौजूद रहे। सीईओ नरेंद्र भूषण ने बताया कि प्राधिकरण क्षेत्र में औद्योगिक इकाई स्थापित की जा रही हैं। वहां योट्टा डाटा सेंटर, औद्योगिक क्षेत्र में प्रस्तावित जापानी डाटा सेंटर तथा ओप्पो, वीवो जैसी दिग्गज कंपनियों ने उत्पादन शुरू कर दिया है। इसके मद्देनजर बिजली का प्रबंध किया जा रहा है ताकि उद्यमियों और शहर के नागरिकों को किसी तरह की परेशानी ना हो। इसलिए नए सब स्टेशन बनाने की जरूरत है। बैठक में ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में बिजली की मांग, नये विद्युत उप केंद्रों व लाइनों के निर्माण और उससे संबंधित आधारभूत संरचना विकसित करने पर चर्चा की गई। बैठक में 6 नए पावर सब स्टेशन बनाने की समीक्षा हुई। ग्राम अमरपुर में 400 केवी, जलापुरा में 220 केवी, नॉलेज पार्क-5 में 220 केवी, सेक्टर-इकोटेक-8 में 132 केवी व इकोटेक-10 में 132 केवी का सब स्टेशन बनाया जाएगा। इनका निर्माण उत्तर प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कापोर्रेशन लिमिटेड करेगा। जबकि पैसा ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण वहन करेगा।