सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा कर शानदार विला का निर्माण

विकास प्राधिकरण ने ध्वस्त की इमारत, 13.41 करोड की जमीन मुक्त

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा में सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा कर शानदार विला खड़ा कर दिया गया। होश में आए ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण के परियोजना विभाग ने मंगलवार को ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की। इस दौरान अवैध निर्माण को ध्वस्त कर करीब 13.41 करोड़ रुपए कीमत की भूमि को मुक्त करा लिया गया। पुलिस की मौजूदगी में यह कार्रवाई की गई। ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण के परियोजना विभाग ने ग्राम सुनपुरा में 58050 वर्ग मीटर भूमि को कब्जा मुक्त कराया। मुक्त कराई भूमि की कीमत लगभग 13.41 करोड़ रुपए है। विभागीय अधिकारियों के मुताबिक वहां पर शानदार विला का निर्माण कर चारदीवारी करा ली गई थी। पुलिस की मौजूदगी में मंगलवार को अवैध निर्माण को ध्वस्त किया गया। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के परियोजना विभाग के वर्क सर्किल-2 ने विशेष अभियान चलाकर यह कार्रवाई की। आरोप है कि ग्राम सुनपुरा के अधिसूचित क्षेत्र के खसरा संख्या-403, 405, 406, 40, 408, 410, 411, 437, 438, 444, 401, 434, 435, 442, 430 आदि पर कब्जा कर लिया गया था। वहां अवैध तरीके से विला, चारदीवारी एवं कमरों आदि का निर्माण किया गया था। इस दौरान ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के डीजीएम केआर वर्मा, वरिष्ठ प्रबंधक श्यौदान सिंह, ब्रह्म सिंह, एनके जैन, एमके धारीवाल, अजय कुमार राय, अमित कुमार, राकेश वार्ष्णेय, जितेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि संबंधित भूमि को भविष्य में सुरक्षित रखने के लिए ठोस कदम उठाए जा रहे हैं।