जेवर एयरपोर्ट की सुरक्षा पर ध्यान, प्रथम चरण का काम आरंभ

ग्रेटर नोएडा। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (जेवर) की सिक्योरिटी पर ध्यान दिया गया है। जेवर एयरपोर्ट की सुरक्षा चाक-चौबंद रखने को चारदीवारी को सीधा किया गया है। इसके लिए 7.5 हेक्टेयर भूमि खरीदनी पड़ी है। जिला प्रशासन ने भूमि खरीद कर एयरपोर्ट की कार्यदायी कंपनी को उपलब्ध कराई है। प्रस्तावित कार्य लगभग पूर्ण हो गया है। लगभग 17 किलोमीटर लंबी चारदीवारी है। देश-दुनिया में अभी से सुर्खियां बटो रहे जेवर एयरपोर्ट के प्रथम चरण का काम आरंभ हो गया है। जेवर एयरपोर्ट की चारदीवारी सीधी न होने से सुरक्षा बिंदू पर चिंता जाहिर की गई थी। बाद में चारदीवारी को सीधा करने का निर्णय लिया गया।

जेवर एयरपोर्ट के पहले चरण का काम शुरू हो गया है। 1334 सेक्टर में पहला चरण बनाया जाएगा। एयरपोर्ट की चारदीवारी सीधी नहीं थी। सुरक्षा की दृष्टि से इसका सीधा करना जरूरी है। इसको सीधा करने का फैसला लिया गया।  इसके लिए 54 खातेदारों से 7.5 हेक्टेयर जमीन खरीदी गई। जमीन खरीदने का काम जिला प्रशासन ने किया। इस जमीन खरीद में पांच मकान आ गए। इन मकानों का मूल्यांकन कर लिया गया है। जल्द ही इनको पैसा जारी किया जाएगा। इसके लिए शासन 2.4 करोड़ रुपए जल्द जारी करेगा। जेवर एयरपोर्ट की चारदीवारी करीब 17 किलोमीटर लंबी है। चारदीवारी का काम लगभग पूरा हो गया है। थोड़ा काम बचा है।

यह काम भी जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा। जेवर एयरपोर्ट के उत्तर व पूर्व में 75 मीटर चौड़ी करीब 10.8 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण किया जाएगा। यह सड़क यमुना एक्सप्रेसवे को एयरपोर्ट के कार्गो टर्मिनल से जोड़ेगी। इस पर करीब 80 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इसके लिए टेंडर निकाले गए हैं। यमुना एक्सप्रेसवे को एयरपोर्ट के कार्गो टर्मिनल से जोड़ने की तैयारी शुरू हो गई है। इसके लिए एयरपोर्ट के उत्तर व पूर्व में 75 मीटर चौड़ी करीब 10.8 किलोमीटर लंबी सड़क बनाई जाएगी। यमुना प्राधिकरण इस सड़क का निर्माण करेगा। इसके निर्माण के लिए टेंडर जारी किए गए हैं। इस पर करीब 80 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इस सड़क के जरिये प्राधिकरण के औद्योगिक सेक्टर भी जुड़ जाएंगे। हालांकि कार्गो टर्मिनल को 120 मीटर चौड़ी सड़क से जोड़ना प्रस्तावित है।
जेवर एयरपोर्ट की चारदीवारी को सीधा करने का काम लगभग पूर्ण हो गया है। इसके लिए जिला प्रशासन ने 7.5 हेक्टेयर भूमि खरीदी थी। जेवर एयरपोर्ट के कार्गो टर्मिनल तक सड़क निर्माण कराया जाना है। यह सड़क 75 मीटर चौड़ी होगी। इसके लिए टेंडर भी जारी हो चुके हैं।
डॉ. अरुणवीर सिंह
सीईओ
यमुना प्राधिकरण