सीईओ ने स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में बर्तन बैंक का किया शुभारंभ

जरूरत के समय बर्तन बैंक से निशुल्क बर्तन प्राप्त करें
ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी ने ग्रेटर नोएडा के स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में शनिवार को पहले बर्तन बैंक का भी शुभारंभ किया। इस बर्तन बैंक में बर्तनों के 1000 सेट रखे गए हैं। जरूरत मंद यहां से निशुल्क बुकिंग कराकर बर्तन प्राप्त कर सकते हैं। बुकिंग के समय 100 रुपये पंजीकरण राशि देनी होगी, जो कि बर्तन वापस करने पर रिफंड हो जाएगी।
एसीईओ प्रेरणा शर्मा व अमनदीप डुली की मौजूदगी में बर्तन बैंक का शुभारंभ करते हुए सीईओ ने कहा कि इस पहल से तमाम जरूरतमंदों को राहत मिलेगी। प्राधिकरण के प्रभारी जीएम सलिल यादव ने बताया कि बर्तन बैंक में प्लेट, गिलास व चम्मच के सेट रखे गए हैं। यहां से बर्तन प्राप्त करने के लिए 24 घंटे पहले बुकिंग करानी होगी। आवेदक को आधार, वोटर आईडी या पैन कार्ड में से दो आईडी उपलब्ध कराने होंगे। उपयोग के बाद इन बर्तनों को 24 घंटे के अंदर साफ कराकर वापस करना होगा। इसके बाद पहले तीन दिन तक 5 रुपये प्रतिदिन और फिर 10 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से विलंब शुल्क देना होगा। बर्तनों की बुकिंग के लिए मोबाइल नंबर-9582880898 पर संपर्क कर सकते हैं।