CEO Narendra Bhusan ने रोजा जलालपुर श्मशान घाट का रास्ता शीघ्र दुरुस्त नहीं करने पर दी कार्रवाई की चेतावनी

CEO Narendra Bhusan ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के प्रोजेक्ट विभाग को दिए निर्देश। स्वीकृति के बाद भी टेंडर जारी करने में देरी पर होगी कार्रवाई।

उदय भूमि ब्यूरो
ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के CEO Narendra Bhusan ने परियोजना विभाग से रोजा जलालपुर श्मशान घाट के खराब रास्ते को तत्काल दुरुस्त करने को कहा है। साथ ही अप्रूवल के डेढ़ माह बाद भी टेंडर जारी न करने पर जिम्मेदार इंजीनियर के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं ।

यह भी पढ़े: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अह्म प्रोजेक्ट भरेंगे रफ्तार

दरअसल, रोजा जलालपुर के ग्रामीणों ने सीओ से मिलकर श्मशान घाट के रास्ते को बनाने की मांग की थी। सीईओ ने परियोजना विभाग को श्मशान घाट के लिए शीघ्र ही रोड बनाने के निर्देश दिये थे। ग्रामीणों ने बताया था कि वहां फिलहाल खड़ंजा लगा हुआ है। पानी की निकासी न होने के कारण बारिश में रास्ते पर पानी भर जाता है।

यह भी पढ़े: ड्राई वेस्ट से बनेंगे घरेलू व सजावटी उत्पाद ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने किया करार

CEO Narendra Bhusan के निर्देश पर परियोजना विभाग की टीम ने मौके पर जाकर जायजा लिया और रोड और पानी निकासी के कार्य का प्रस्ताव तैयार कर स्वीकृति के लिए वरिष्ठ अधिकारियों को भेज दिया। प्राधिकरण के एसीईओ की तरफ से भी करीब 50 लाख रुपये के इस काम के लिए बीते 6 अगस्त को ही स्वीकृति दे दी गई। इसके बावजूद प्रोजेक्ट विभाग की तरफ से अब तक टेंडर जारी नहीं हो सका । ग्रामीणों की परेशानी को देखते हुए CEO Narendra Bhusan ने रोड व पानी निकासी की समस्या को तत्काल दूर करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही महाप्रबंधक परियोजना से इस काम में लापरवाही बरतने वाले इंजीनियरों के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा है।