बच्चों का ख्याल : निजी अस्पतालों की योजना होगी लॉन्च

यमुना प्राधिकरण ने योजना लॉन्च करने का लिया निर्णय

ग्रेटर नोएडा। कोरोना संक्रमण की संभावित तीसरी लहर के मद्देनजर यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) ने महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखकर यीडा सकारात्मक कदम उठाने की तैयारी में है। ऐसे में निजी अस्पतालों के लिए योजना लॉन्च करने का मन बनाया गया है। इस योजना में सिर्फ बच्चों के लिए अस्पताल बनाए जा सकेंगे। यह योजना सोमवार को लॉन्च होने की उम्मीद है। जनपद गौतमबुद्ध नगर में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर समाप्ति की ओर है। इस बीच तीसरी लहर की संभावना ने खासकर अभिभावकों की चिंता बढ़ा रखी है। माना जा रहा है कि तीसरी लहर में बच्चों को ज्यादा जोखिम उठाना पड़ सकता है। तीसरी लहर से निपटने के लिए सरकारी स्तर पर व्यापक तैयारियां चल रही हैं। इस क्रम में यमुना प्राधिकरण ने अपने क्षेत्र में बच्चों के लिए निजी अस्पताल बनवाने की योजना में दिलचस्पी दिखाई है। प्राधिकरण ने बच्चों के अस्पताल बनाने वाली कंपनियों को कुछ रियायत भी देने का निर्णय किया है। सोमवार को यह योजना निकाली जा सकती है। बच्चों के अस्पताल सेक्टर-18 और 20 में बनाए जाएंगे। कंपनियों को 9 से 10 माह के भीतर अस्पताल का निर्माण कार्य पूर्ण करना होगा ताकि जल्द से जल्द इन अस्पतालों को शुरू किया जा सके। एक अस्पताल के लिए 5 हजार वर्ग मीटर भूमि आवंटित की जाएगी। उधर, यमुना प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) डॉ. अरुण वीर सिंह के मुताबिक निजी अस्पतालों के लिए योजना शीघ्र निकाली जाएगी। इसके लिए नियम एवं शर्तें निर्धारित हो चुकी हैं।