डॉल्फिन पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मनाया बाल दिवस

-दांत जांच शिविर एवं कला प्रतियोगिता का आयोजन

ग्रेटर नोएडा। शहर के स्कूलों में बाल दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान स्कूलों में विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों से लेकर कला प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। डॉल्फिन पब्लिक स्कूल चिपियाना बुजुर्ग गौतमबुध नगर में सोमवार को पंडित जवाहर लाल नेहरू और बच्चों को समर्पित ‘बाल दिवस को धूमधाम से मनाया गया। इस उपलक्ष्य में विद्यालय ने दांत जांच शिविर का भी आयोजन किया गया। जिसमे प्राथमिक स्तर के बच्चों को दांतों की स्वच्छता और सफाई की जानकारी के साथ उनके दांतों की जांच की गई।

इसके साथ ही विद्यालय में चित्रकला प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। जहां बच्चों ने अपने कला और कौशल का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। विद्यालय में बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम द्वारा अपनी भावनाओं को व्यक्त किया। डॉल्फिन पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या प्रगति चौधरी ने बाल दिवस पर बच्चों को बताया कि देश की आजादी में अग्रणी भूमिका निभाने वाले पंडित जवाहरलाल नेहरू बच्चों से काफी प्यार करते थे।

इसलिए बच्चे भी उन्हें चाचा नेहरू पुकारते थे। साथ ही बच्चों को स्वच्छता एवं बल संरक्षण के प्रति जागरुक करते हुए कहा किजल संरक्षण के लिए नलों पर टूंटी होनी जरूरी है साथ ही जल को बचाना प्रत्येक नागरिक का दायित्व भी है। धरती पर जल की बहुतायत है परंतु पेयजल बहुत कम मात्रा में हैं इसलिए हमें जल की बर्बाद नहीं करना चाहिए। जितने जल की जरूरत हो उतना ही प्रयोग करना चाहिए। नल कभी खुला नहीं रखना चाहिए। जल के बिना जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती। साथ ही स्वच्छता बेहद जरुरी है।