सीएम योगी ने लिया प्रधानमंत्री के ग्रेटर नोएडा आगमन की तैयारियों का जायजा

-जेवर एयरपोर्ट के निर्माण कार्यो का मुख्यमंत्री ने लिया जायजा, अधिकारियों के कार्यों की सराहना

ग्रेटर नोएडा। यूपी के ड्रीम प्रोजेक्ट नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने
पहुंचकर निर्माण कार्य का जायजा लिया। योगी आदित्यनाथ के हेलीकॉप्टर से उतरते ही औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल नंदी और जेवर के विधायक धीरेंद्र सिंह ने अगवानी की। इसके बाद ज्यूरिक कंपनी, यमुना प्राधिकरण के सीईओ डॉ अरुणवीर सिंह, शैलेंद्र भाटिया, डीएम सुहास एलवाई, कमिश्नर और ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के सीईओ सुरेंद्र सिंह के साथ एयरपोर्ट के निर्माण कार्य का जायजा लिया। मुख्यमंत्री नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सबसे पहले एयर ट्रेफिक कंट्रोल रूम को देखा। इसके बाद सीएम ने प्रशासनिक भवन और निर्माणधीन रनवे का निरीक्षण किया। निरीक्षण करने के बाद ज्यूरिक कंपनी के अधिकारियों ने नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के बारे में प्रेजेंटेशन दी। ज्यूरिक के कंपनियों ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि मार्च 2024 तक एयर ट्रेफिक कंट्रोल रूम प्रशासनिक भवन और रनवे बनकर तैयार हो जाएंगे। जिसके बाद रनवे पर हवाई जहाज का ट्रायल शुरू हो जाएगा। मुख्यमंत्री ने जेवर एयरपोर्ट पर तेजी के साथ और अच्छी क्वालिटी के साथ हो रहे निर्माण कार्य को देखकर अधिकारियों के कार्यों की सराहना की।

इण्डिया एक्सपोमार्ट सेंटर में पीएम के कार्यक्रम की तैयारियों का लिया जायजा
आज भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ग्रेटर नोएडा के परी चौक पर स्थित एक्सपोमार्ट सेंटर में आएंगे। पीएम मोदी के कार्यक्रम को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक्सपोमार्ट सेंटर पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया। उनके साथ औद्योगिक विकास मंत्री नंदगोपाल नंदी, राज्यसभा सांसद सुरेंद्र सिंह नागर, गौतमबुद्ध नगर के डॉक्टर महेश शर्मा, जेवर के विधायक ठाकुर धीरेंद्र सिंह, गौतमबुद्ध नगर के पुलिस कमिश्नर आलोक कुमार सिंह, मेरठ के मंडलायुक्त और ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुरेंद्र सिंह मौजूद रहे। अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को प्रधानमंत्री के कार्यक्रम से जुड़ी जानकारियां दीं। इंडिया एक्सपोमार्ट सेंटर से मुख्यमंत्री गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय पहुंचे। जिसके बाद जीबीयू में योगी आदित्यनाथ ने पहले जनप्रतिनिधियों और फिर प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक की। सोमवार को योगी आदित्यनाथ सुबह साढ़े नौ बजे एक्सपो मार्ट पहुंचेंगे। 10:30 से 12:30 बजे पीएम नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में भाग लेंगे। दोपहर 12:45 से 1:15 बजे तक जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे।
बता दें कि इससे पहले योगी आदित्यनाथ 8 फरवरी 2022 को जेवर आए थे। जब उन्होंने अपने विधानसभा पद के उम्मीदवार धीरेंद्र सिंह के लिए वोट मांगी थी। दोबारा मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार योगी आदित्यनाथ गौतमबुद्ध नगर में आए हैं। अभी तक सीएम योगी करीब 2 दर्जन बार गौतमबुद्ध नगर का दौरा कर चुके हैं।

एयरपोर्ट के अंदर 40 एकड़ में बनेगा एमआरओ
जेवर में बन रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पहले फेज में एयरपोर्ट के अंदर ही 40 एकड़ में एमआरओ बनाया जाएगा। यहां पर हवाई जहाजों की मेंटेनेंस होगी। दूसरे फेज के लिए अभी जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया चल रही है। उसमें एमआरओ (मेंटेनेंस रिपेयर एंड अवरहॉल) के अलावा कार्गो आदि का निर्माण होगा।
इस तरह जेवर एयरपोर्ट के फर्स्ट और सेकंड फेज में दो एमआरओ तैयार होंगे। एयरपोर्ट के पहले फेज का निर्माण कार्य चल रहा है। यह एयरपोर्ट 1334 हेक्टेयर जमीन पर बनाया जा रहा है। इसमें कुल 6 रनवे होंगे। सबसे पहले दो रनवे का निर्माण पूरा होगा। मार्च 2024 में इसका ट्रायल शुरू हो जाएगा। जेवर एयरपोर्ट के निर्माण कार्य की देखरेख के लिए मॉनिटरिंग कमेटी बनाई गई है। इसके गुणवत्ता मटेरियल जांच के लिए इंजीनियरिंग इंडिया लिमिटेड को जिम्मा सौंपा गया है। इंजीनियरिंग इंडिया लिमिटेड कंपनी ग्राउंडवर्क से लेकर एयरपोर्ट के प्रत्येक कार्य की देखरेख करेगी।