एक्सप्रेस-वे पर पलटा डस्ट से भरा डंपर, वृद्धा की मौत

पति घायल, एक घंटे तक यातायात रहा बाधित

ग्रेटर नोएडा। नोएडा एवं ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर शुक्रवार को डंपर वाहन अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा कर एकाएक पलट गया। ऐसे में मोपेड सवार वृद्ध दंपति हादसे की जद में आ गए। गंभीर रूप से घायल महिला ने दम तोड़ दिया। दुर्घटना की सूचना पाकर पुलिस आनन-फानन में मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। डंपर में डस्ट भरा था। एक्सप्रेस-वे पर डंपर के पलटने और सड़क पर डस्ट फैलने के कारण यातायात बाधित हो गया। पुलिस ने रूट डायवर्ट कर सर्विस रोड से वाहनों को निकाला। पुलिस ने जेसीबी की मदद से डंपर और डस्ट को रोड से हटवाया। तदुपरांत यातायात सुचारू हो सका। नॉलेज पार्क कोतवाली प्रभारी वरुण पवार ने बताया कि दिल्ली पटपड़गंज निवासी धर्मपाल (65) अपनी पत्नी सुखबीरी (60) के साथ मोपेड पर सवार होकर शादी समारोह में शामिल होने के लिए बुलंदशहर के निठारी गांव गए थे। वृद्ध दंपति शुक्रवार की दोपहर बुलंदशहर से वापस दिल्ली लौट रहे थे। नोएडा एवं ग्रेटर-नोएडा एक्सप्रेस-वे पर झट्टा पुल के पास वह डंपर की चपेट में आ गए। डस्ट से भरा डंपर अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा कर सड़क पर पलट गया। हादसे में सुखबीरी की घटनास्थल पर मौत हो गई। जबकि धर्मपाल को हल्की फुल्की चोट आई है। हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे के बाद नोएडा की तरफ जाने वाली लेन पर एक्सप्रेस-वे पर लंबा जाम लग गया। पुलिस ने रूट डायवर्ट कर सर्विस लाइन से वाहनों को निकाला। करीब एक घंटे तक एक्सप्रेस-वे पर जाम की स्थिति रही। इस बीच जाम में फंसे वाहन रेंगते रहे। पुलिस ने जेसीबी मंगवा कर सड़क पर फैले डस्ट को हटवाया और डंपर को साइड करवाया। तब जाकर यातायात सामान्य हो सका।