मेडिकल डिवाइस पार्क में उद्यमियों को एक छत के नीचे मिलेंगी सभी सुविधाएं, जल्द तैयार होंगी डीपीआर

उदय भूमि ब्यूरो
ग्रेटर नोएडा। यमुना सिटी क्षेत्र में औद्योगिक विकास के लिए काम तेजी से चल रहा है। मेडिकल डिवाइस पार्क और अपैरल पार्क यमुना प्राधिकरण की दो महत्वपूर्ण योजनाएं हैं। इन योजनाओं के तहत उद्यमियों को एक छत के नीचे एक साथ सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी। यमुना प्राधिकरण के सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह ने बताया कि मेडिकल डिवाइस पार्क और अपैरल पार्क में कॉमन फैसिलिटी सेंटर ( सीएफसी ) बनेगा। कॉमन फैसिलिटी सेंटर की डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर ) ईएंडवाई कंपनी बना रही है। कंपनी को जल्द डीपीआर तैयार कर रिपोर्ट देने को कहा गया है। डीपीआर रिपोर्ट आते ही आगे का काम तेजी से किया जाएगा। मेडिकल डिवाइस पार्क में 13 सीएफसी बनेंगे। सीएफसी में एक छत के नीचे ही समस्त सुविधाएं मिलेंगी। कंपनियों को अपने कामों के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा।

ज्ञात हो कि यमुना सिटी क्षेत्र में विकसित होने वाले मेडिकल डिवाइस पार्क (एमडीपी) की पहली योजना 37 कंपनियों को भूखंड आवंटित हो चुके हैं। उत्तर भारत के पहले एमडीपी में कंपिनयों को सभी तरह की सुविधाएं दी जाएंगी। केंद्र सरकार की इस योजना का उद्देश्य मेडिकल उपकरण में भारत को आत्मनिर्भर बनाना है। यह पार्क यीडा के सेक्टर 28 में विकसित हो रहा है। यह पार्क 350 एकड़ में मूर्त रूप लेगा। यमुना प्राधिकरण की योजना है कि उद्यमियों को एक साथ कॉमन आईटी फैसिलिटी सेंटर, थ्रीडी डिजाइन फैसिलिटी सेंटर, इलेक्ट्रानिक सिस्टम एंड डिजाइन फैसिलिटी सेंटर, सेंसर टेस्टिंग एंड इंट्रीगेशन फैसिलिटी सेंटर, इलेक्ट्रानिक एसेंबलिंग फैसिलिटी सेंटर, इलेक्ट्रानिक्स कोलिब्रेशन एंड टेस्टिंग फैसिलिटी सेंटर, कॉमन टूलिंग रूम, बायो मटेरियल टेस्टिंग फैसिलिटी सेंटर, इंटरनेट ऑफ मेडिकल टेक्नोलॉजी सेंटर, डिजिटल डिस्प्ले जोन, एआईएमएल एंड कम्पयूटिंग सेंटर, मैकेट्रानिक्स जोन, गामा इरेडियेशन जोन की सुविधा मिले। यीडा के सेक्टर-29 में विकसित होने वाले अपैरल पार्क में 5 एकड़ में कॉमन फैसिलिटी सेंटर (सीएफसी) बनेगा। सीएफसी बनाने के लिए राज्य सरकार 15 करोड़ और केंद्र सरकार 13 करोड़ रुपये देगी। कॉमन फैसिलिटी सेंटर में प्रयोगशाला, कन्वेंशन सेंटर, प्रदर्शनी के लिए जगह आदि तमाम सुविधाएं विकसित की जाएंगी। ताकि इन कामों के लिए उद्यमियों को बाहर ना जाना पड़े।