ईयाकोई रॉयल्टी लाउंज पर आबकारी विभाग की छापेमारी, हड़कंप

अवैध शराब समेत दो नाइजीरियन गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। जनपद में अवैध शराब की बिक्री एवं परिवहन पर अकुंश लगाने के लिए आबकारी विभाग द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है। साथ ही अब बिना लाइसेंस के संचलित बारों पर भी आबकारी विभाग ने शिकंजा कसना शुरु कर दिया है। आबकारी निरीक्षक राहुल सिंह और नॉलेज पार्क पुलिस की संयुक्त टीम ने बुधवार रात ग्राम थाना नॉलेज पार्क के तुगलपुर के लक्ष्मी प्लाजा के प्रथम तल पर संचालित ईयाकोई रॉयल्टी लाउंज पर छापेमारी की कार्रवाई की। छापेमारी के दौरान फ्रीजर और स्टोर रूम से गैर राज्य की बियर और विदेशी शराब बरामद की। 67 कैन बडवाइजर बियर हरियाणा मार्का, किंग फिशर बियर दिल्ली मार्का की 15 कैन, काल्र्सबर्ग एलीफैंट फॉर सेल इन हरियाणा की 10 कैन, हेनीकेन ऑरजिनल बीयर फॉर सेल इन महाराष्ट्र की 24 कैन, किंग फिशर अल्ट्रा फॉर सेल इन हरियाणा की 4 बोतल, ब्रीजर क्लासिक हरियाणा की 6 बोतल, गोल्ड स्वीट रेड वाइन फॉर सेल इन हरियाणा की 3 बोतल और मैजिक मोमेंट फॉर सेल इन हरियाणा की 3 बोतल बरामद किया गया। कुल 126 बियर कैन, बोतल और 6 बोतल विदेशी शराब बरामद किया गया।

मौके से 2 नाइजीरियन व्यक्ति चाल्र्स पुत्र मैकबेन निवासी ओमैक पाम ग्रीन दादरी और मदु इबुका पुत्र मैकबेन निवासी ओमैक्स पाम ग्रीन दादरी को गिरफ्तार किया गया। आबकारी निरीक्षक राहुल सिंह ने बताया कि अवैध शराब के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। शिकायत मिली की ईयाकोई रॉयल्टी लाउंज में बाहरी राज्यों की शराब पिलाई जा रही है। सूचना पर तत्काल कार्रवाई की गई। मौके पर कोई भी व्यक्ति शराब का सेवन करते नहीं पाया गया। दोनों के खिलाफ आबकारी अधिनियम की सुसंगत धारा में अभियोग पंजीकृत करके जेल भेजा गया। अवैध शराब के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा।