ग्रेटर नोएडा के 2 हजार से अधिक होम बायर्स के लिए खुशखबरी जल्द करा सकेंगे फ्लैट की रजिस्ट्री

 ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी ने बिल्डर्स फ्लैटों की सब-लीजडीड कराने की दी अनुमति
उदय भूमि ब्यूरो
ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा के बिल्डर प्रोजेक्ट में घर खरीदने वाले 2 हजार से अधिक होम बायर्स के लिए खुशखबरी है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने मैसर्स स्टॉर सिटी रियल एस्टेट प्राइवेट लिमिटेड, मैसर्स एन्टाईसमैन्ट लिमिटेड और मैसर्स गुलशन डेवलपर्स लिमिटेड के प्रोजेक्ट के 2215 फ्लैट खरीददारों को सब-लीजडीड कराने की अनुमति दे दी है। अब फ्लैट खरीददार अपने फ्लैट की रजिस्ट्री करा सकेंगे। फ्लैट बायर्स की सहूलियत के लिए जल्द ही ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण कार्यालय में विशेष कैंप लगाया जाएगा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण सीईओ रितु माहेश्वरी ने मैसर्स स्टॉर सिटी रियल एस्टेट प्राइवेट लिमिटेड को भूखण्ड संख्या 14- ए, सैक्टर-1 में 42165 वर्गमीटर, मैसर्स एन्टाईसमैन्ट लिमिटेड को भूखण्ड संख्या 11-ए, सैक्टर- 1 में क्षेत्रफल 20000 वर्गमीटर एवं मैसर्स गुलशन डेवलपर्स लिमिटेड़ को भूखण्ड संख्या- जीएच-2ए, सैक्टर-16 में 28374.22 वर्गमीटर की परियोजनाओं में प्राधिकरण द्वारा फ्लैटों की सब-लीजडीड कराए जाने की अनुमति प्रदान की है। प्राधिकरण की अनुमति मिलने से होम बॉयर्स की रजिस्ट्री के लिए जल्द ही प्राधिकरण कार्यालय में विशेष कैंप आयोजित किया जाएगा। जहां बॉयर्स अपने भवन की रजिस्ट्री कर भवन पर कब्जा पा सकेंगे। फ्लैट खरीदार पैसे देकर भी मालिकाना हक से वंचित थे। उन्होंने बिल्डर को फ्लैट की पूरी कीमत तो अदा कर दी। मगर बिल्डरों ने उनको झांसे में लेकर बिना रजिस्ट्री के घर दे दिया था। प्राधिकरण द्वारा अनुमति मिलने के बाद से मैसर्स स्टॉर सिटी रियल एस्टेट प्राइवेट लिमिटेड के कुल 933 भवनों, मैसर्स एन्टाईसमैन्ट के कुल 536 भवनों तथा मैसर्स गुलशन डेवलपर्स लिमिटेड के कुल 746 भवन स्वामियों को अपने भवन का कब्जा प्राप्त हो सकेगा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी ने बताया कि अगामी सोमवार से इन तीनों परियोजनाओं एवं अन्य परियोजनाओं के लिए प्राधिकरण कार्यालय में विशेष कैम्प लगाकर फ्लैटों की रजिस्ट्री कराई जाएगी। जिसमें बॉयर्स अपने भवन की रजिस्ट्री कराकर अपने भवन का कब्जा प्राप्त कर सकेंगें। दरअसल, बीते कुछ वर्षों पहले फ्लैट पर कब्जा नहीं मिलने पर खूब हंगामा हुआ था। उस समय जिन-जिन बिल्डरों ने फ्लैट का काम पूरा करा लिया। उन्होंने बिना रजिस्ट्री कराए फ्लैट खरीदारों को पजेशन दे दिया। उस दौरान वादा किया गया था कि जल्द ही रजिस्ट्री का काम पूरा करा दिया जाएगा। लेकिन बिल्डरों ने ऐसा नही किया। नोएडा प्राधिकरण ने ऐसे बिल्डरों पर सख्ती से कार्रवाई करते हुए अब रजिस्ट्री कराने का काम शुरू कर दिया है।

जानिये किस दिन किस प्रोजेक्ट के लिए लगेगा कैंप

कैंप की तिथि – बिल्डर एवं परियोजना – परियोजना की भूखंड संख्या एवं सेक्टर
9-1-2023 – मैसर्स स्टारसिटी रियल स्टेट प्रा. लि. – जीएच-14ए, सेक्टर-1
11-1-2023 – मैसर्स इंटीसमेंट इंफ्रास्टक्चर प्रा. लि. – जीएच-11ए, सेक्टर-1
13-1-2023 – मैसर्स गुलशन होम्स प्राइवेट लिमिटेड – जीएच-2ए, सेक्टर-16
16-1-2023 – मैसर्स पंचशील बिल्डटेक प्रा.लिमिटेड – जीएच-1ए, सेक्टर-16
18-1-2023 – मैसर्स एसजेपी होटल्स एंड रिजॉटर्स प्रा. लि. – जीएच- 1बी (1), सेक्टर- ईटा-टू
20-1-2023 – मैसर्स स्टारसिटी रियल स्टेट प्रा. लि. – जीएच-14ए, सेक्टर-1
23-1-2023 – मैसर्स इंटीसमेंट इंफ्रास्टक्चर प्रा. लि. – जीएच-11ए, सेक्टर-1
25-1-2023 – मैसर्स गुलशन होम्स प्राइवेट लिमिटेड – जीएच-2ए, सेक्टर-16
27-1-2023 – मैसर्स पिजन बिल्डहोम्स प्रा. लिमिटेड- जीएच-7ए, टेक जोन-4
30-1-2023 – मैसर्स कामरूप इंफ्राबिल्ड प्रा. लिमिटेड- जीएच- 1बी (3), सेक्टर- ईटा-टू
1-2-2023 – मैसर्स एसजेपी होटल्स एंड रिजॉटर्स प्रा. लि. – जीएच- 1बी (1), सेक्टर- ईटा-टू
3-2-2023 – मैसर्स स्टारसिटी रियल स्टेट प्रा. लि. – जीएच-14ए, सेक्टर-1
6-2-2023- मैसर्स इंटीसमेंट इंफ्रास्टक्चर प्रा. लि. – जीएच-11ए, सेक्टर-1
8-2-2023 – मैसर्स गुलशन होम्स प्राइवेट लिमिटेड – जीएच-2ए, सेक्टर-16