ग्रेनो प्राधिकरण के सीईओ ने पौधरोपण किया

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) नरेंद्र भूषण ने बुधवार को ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित नॉलेज पार्क-5 में बालक इंटर कॉलेज के परिसर में पौधरोपण किया। मौजूदा मानसून सत्र में हरियाली बढ़ाने के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण प्रयासरत है। पौधरोपण के उपरांत सीईओ नरेंद्र भूषण ने नागरिकों से अधिकाधिक पौधे रोपित करने का आह्वान किया।

उन्होंने कहा कि वृक्षों की सुरक्षा बेहद जरूरी है। वृक्षों की सुरक्षा से पर्यावरण को सुरक्षित एवं संरक्षित किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि सभी नागरिकों को पौधरोपण करना चाहिए। रोपित पौधों की देखभाल भी की जाए। इस अवसर पर औद्योगिक संगठन के पदाधिकारी आदित्य घिल्डियाल, नेफोवा एसोसिएशन के पदाधिकारी अभिषेक कुमार, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के महाप्रबंधक (परियोजना) ए.के. अरोड़ा, महाप्रबंधक (नियोजन) मीना भार्गव, उद्यान विभाग के वरिष्ठ प्रबंधक कपिल देव आदि मौजूद रहे। उधर, ग्रेनो प्राधिकरण के अधिकारियों का कहना है कि उप्र सरकार के निर्देश पर शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में वृहद स्तर पर पौधरोपण अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत विभिन्न स्थानों पर अलग-अलग प्रजातियों के पौधे रोपित कराए जा रहे हैं। पौधरोपण को बढ़ावा देने को नागरिकों को जागरूक किया जा रहा है। इसके सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे हैं। ग्रेटर नोएडा क्षेत्र को हरा-भरा बनाने के लिए प्राधिकरण कोई कसर बाकी नहीं छोड़ेगा।